scorecardresearch
 

जेपी नड्डा ने बुलाई BJP के सभी मोर्चों के पदाधिकारियों की बैठक

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के सभी मोर्चों के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है. रविवार यानी 7 जुलाई को होने वाली इस बैठक में परिचय, सदस्यता अभियान, चुनाव तैयारी और संगठन विस्तार पर चर्चा की जाएगी.

Advertisement
X
बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा (फाइल फोटो)
बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा (फाइल फोटो)

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के सभी मोर्चों के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है. रविवार यानी 7 जुलाई को होने वाली इस बैठक में परिचय, सदस्यता अभियान, चुनाव तैयारी और संगठन विस्तार पर चर्चा की जाएगी. इससे पहले 6 तारीख से सदस्यता अभियान की भी शुरुआत हो रही है.

इससे पहले आज यानी मंगलवार को बीजेपी की संसदीय दल की बैठक हुई. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए सांसदों की क्लास ली. प्रधानमंत्री ने इस दौरान नए सांसदों को कुछ टारगेट भी दिए, साथ ही कहा कि सभी को अपने बूथ में पांच पेड़ लगाने चाहिए, जिसे पीएम ने पंचवटी का नाम दिया. तीन तलाक बिल के दौरान लोकसभा में बीजेपी सांसदों की उपस्थिति काफी कम रही थी, जिसपर प्रधानमंत्री ने नाराजगी व्यक्त की.

बैठक में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नए सदस्यता अभियान की जानकारी दी. ये अभियान 6 जुलाई से शुरू होगा, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही करेंगे. ये कार्यक्रम वाराणसी में होगा. पीएम बनारस में होंगे, तो वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह तेलंगाना में होंगे.

Advertisement

आकाश विजयवर्गीय के मामले पर पीएम ने दिखाई सख्ती

इसी बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'बल्लामार' विधायक आकाश विजयवर्गीय के मामले में सख्ती दिखाई. बैठक में उन्होंने कहा कि इस तरह का व्यवहार स्वीकार करने योग्य नहीं है, चाहे किसी का भी बेटा हो इस तरह का अहंकार नहीं होना चाहिए. प्रधानमंत्री की ओर से कहा गया कि ऐसे लोगों की पार्टी में जगह नहीं है, साथ ही जो इनका समर्थन करते हैं उन्हें भी पार्टी से निकाल देना चाहिए.

Advertisement
Advertisement