कर्नाटक में जारी सियासी संकट के बीच भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा अपने विधायकों के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए. बेंगलुरु स्थित रामाडा होटल में बीजेपी विधायकों के साथ बीएस येदियुरप्पा ने क्रिकेट खेला. इस दौरान पार्टी के ही कई अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.
Karnataka: BJP Karnataka President, BS Yeddyurappa played cricket with BJP MLAs at Ramada hotel in Bengaluru, earlier today. pic.twitter.com/BY6eYaU4o7
— ANI (@ANI) July 16, 2019
कर्नाटक में जारी सियासी संकट अभी टला नहीं है. कांग्रेस और जेडीएस विधायकों के इस्तीफे के बाद सरकार खतरे में है, हालांकि विधायकों के इस्तीफे अभी विधानसभा स्पीकर ने स्वीकार नहीं किया है. स्पीकर के इस्तीफे का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है.
बता दें कि कर्नाटक में पिछले 11 दिन से सियासी संकट चल रहा है. मंगलवार को इसपर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस ने कहा कि विधानसभा स्पीकर को क्या करना है ये सुप्रीम कोर्ट तय नहीं करेगा. सुप्रीम कोर्ट बुधवार सुबह इसपर फैसला सुनाएगा.
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर रमेश कुमार की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि आप बंदिशे हटाइए, हम कल तक इस्तीफे और अयोग्यता पर फैसला कर लेंगे. साथ ही एक कारण भी देंगे. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि स्पीकर को कुछ हो गया है और वो इस तरह के फैसले ले रहा है. स्पीकर काफी अनुभव वाला व्यक्ति है.
18 जुलाई को विधानसभा में मतदान
18 जुलाई को विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है. मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी का दावा है कि उनके पास बहुमत है. 224 नंबर वाली विधानसभा में अभी कांग्रेस-जेडीएस के पास 100 (विधायकों का इस्तीफा स्वीकार होता है तो), बीजेपी के पास 105+ विधायक हैं.
मुंबई के रिजॉर्ट में रुके बागी विधायक
उधर मुंबई के रिजॉर्ट में रुके हुए बागी विधायकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. होटल में रुके सभी विधायक अब ऊपरी फ्लोर में चले गए हैं. साथ ही साथ आसपास सुरक्षा के कई घेरे तैयार किए गए हैं.