scorecardresearch
 

येदियुरप्पा और अनंत कुमार की मुश्किलें बढ़ीं, लीक ऑडियो में आवाज़ें हुईं मैच

कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा और केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीएस युगरप्पा की ओर से जारी ऑडियो टेप की फॉरेंसिक जांच में इन दोनों नेताओं की आवाजें मैच कर गई हैं.

Advertisement
X
बीजेपी अध्यक्ष के साथ येदियुरप्पा (बाएं) और अनंत कुमार (दाएं)
बीजेपी अध्यक्ष के साथ येदियुरप्पा (बाएं) और अनंत कुमार (दाएं)

Advertisement

कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा और केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीएस युगरप्पा की ओर से जारी ऑडियो टेप की फॉरेंसिक जांच में इन दोनों नेताओं की आवाजें मैच कर गई हैं.

इस साल फरवरी में युगरप्पा ने यह ऑडियो क्लिप जारी करते हुए आरोप लगाया था कि येदियुरप्पा और कुमार के बीच हुई इस कथित बातचीत में दोनों नेता केंद्रीय बीजेपी नेतृत्व को पैसे देने की बात कह रहे हैं. उनका कहना था कि यह कथित बातचीत उसी महीने बीजेपी कोर कमेटी की एक बैठक के दौरान की है.

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी की लीगल सेल के अध्यक्ष सीएम धनंजय कुमार ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसकी जांच तब साइबर सेल के हवाले कर दिया गया था. साइबर सेल में ऑडियो टेप की जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा था. सूत्रों के मुताबिक, इस जांच में अनंत कुमार और बीएस येदियुरप्पा की आवाज़ें मैच कर गई हैं.

Advertisement

इस मामले में अब भ्रष्टाचार का एंगल जुड़ने के कारण यह साइबर सेल की परिधि से बाहर का केस हो जाता है. ऐसे में अब साइबर सेल अगले कुछ दिनों में इस मामले को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के हवाले कर देगा.

कुछ दिनों पहले बीजेपी ने भी सीएम सिद्धारमैया पर पार्टी आला कमान को पैसे भेजने का ऐसा ही आरोप लगाया था. बीजेपी का आरोप था कि एक कांग्रेस नेता की डायरी में इस लेनदेन का जिक्र मिला था. ऐसे में येदियुरप्पा और अनंत कुमार के खिलाफ केस जैसे को तैसा वाला केस प्रतीत होता है.

Advertisement
Advertisement