scorecardresearch
 

BJP लाया महिला सुरक्षा के लिए 'रक्षा' एप

बीजेपी चुनाव से पहले महिला वोटरों को लुभाने के लिए जुट गया है. महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में वृद्धि के बीच बीजेपी ने शुक्रवार को महिलाओं के लिए प्रौद्योगिकी एप्लीकेशन 'रक्षा' पेश किया.

Advertisement
X
Symbolic photo
Symbolic photo

बीजेपी चुनाव से पहले महिला वोटरों को लुभाने के लिए जुट गया है. महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में वृद्धि के बीच बीजेपी ने शुक्रवार को महिलाओं के लिए प्रौद्योगिकी एप्लीकेशन 'रक्षा' पेश किया.

Advertisement

इस एप्लीकेशन का सभी एंड्रॉयड मोबाइल फोन पर उपयोग किया जा सकता है और इसे पार्टी महासचिव जेपी नड्डा ने पेश किया. उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि इससे महिलाओं के खिलाफ अपराध कम करने में मदद मिलेगी.

इस एप्लीकेशन की परिकल्पना करने का दावा करने वाली बीजेपी प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने कहा कि महिलाएं अपने मोबाइल पर 'रक्षा' एप को डाउनलोड करके एक बटन दबा कर आपात समय में अपनी स्थिति के बारे में अपने करीबी लोगों को एलर्ट कर सकती हैं.

उन्होंने कहा, 'आपके चुनिंदा सम्पर्क को आपकी स्थिति का पता चल जायेगा और आप उनकी स्थिति भी जान सकेंगे. खतरे की स्थिति में एक कुंजी दबाने से आपके करीबी लोगों को आवाज सुनाई देगी.' लेखी ने कहा कि रक्षा एप बंद किये जाने के बाद भी आवाज की कुंजी दबाने से तीन सेकेंड तक आपके सम्पर्क को संकेत प्राप्त होंगे.

Advertisement
Advertisement