बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2014 में 'मिशन 272 प्लस' के लिए अपनी नई वेबसाइट लॉन्च कर दी है. इस वेबसाइट का नाम है इंडिया 272 डॉट कॉम (www.india272.com). बीजेपी की कोशिश है कि इस वेबसाइट के जरिए ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इस आंदोलन से जोड़ा जाए.
इस वेबसाइट में एक वीडियो भी डाला गया है. यह वीडियो एक तरह से मिशन 272 का विज्ञापन है. इस विज्ञापन के अंत में एक नारा दिया गया है, 'बातें नहीं, बातचीत करते हैं.' वीडियो में कुछ युवाओं को बातचीत करते हुए दिखाया गया है, जो देश को बदलने को लेकर चर्चा कर रहे हैं.
इस वेबसाइट में बीजेपी और नरेंद्र मोदी के आने वाले कार्यक्रमों की जानकारी के साथ-साथ एक सेक्शन ट्वीट का भी है. बीजेपी से जुड़े नेता जब भी कोई ट्वीट करेंगे, वो इस वेबसाइट पर नजर आएगा.
'बातें नहीं बातचीत' का कॉन्सेप्ट
डायलॉग्स (Dialogues) नाम का एक कार्यक्रम तय किया गया है, जिसके तहत 272 से ज्यादा नेता वोलंटियर्स से आमने-सामने बातचीत करेंगे. डायलॉग्स की शुरुआत नरेंद्र मोदी करेंगे. मोदी उन लोगों से आमने-सामने बातचीत करेंगे, जो इस वेबसाइट के जरिए इस अभियान का हिस्सा बनेंगे.
वोलंटियर्स के विचारों को सुना जाएगा और उनसे देश की समस्याओं और उनके समाधान पर भी बातचीत की जाएगी.
ये है वीडियो-