चुनावों से पहले बीजेपी ने यूपीए सरकार को कटघरे में खड़ा करने की तैयारी कर ली है. बीजेपी ने 'यूपीए के कुशासन के 10 साल' पर अपनी चार्जशीट वाली वेबसाइट लॉन्च कर दी है.
इस वेबसाइट का बुधवार को लॉन्च किया गया, जिसका URL है- http://www.india272.com/ . इस वेबसाइट पर कांग्रेस नीत यूपीए सरकार के खिलाफ बीजेपी के आरोपों की एक लंबी सूची रखी है. आम लोग इसे पढ़ने के अलावा अपने सुझाव भी दे सकते हैं. पार्टी ने इसके लिए सोशल मीडिया और एसएमएस का सहारा लिया है. लोग फेसबुक, ट्विटर, यू ट्यूब, फ्लिकर के अलावा एसएमएस के जरिए अपना फीडबैक दे सकते हैं और यूपीए सरकार के खिलाफ अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं.
पार्टी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, यह लोगों के मूड पर आधारित, लोगों द्वारा बनाई जाने वाली अपनी किस्म की पहली चार्जशीट होगी. पार्टी इसके लिए ऑफलाइन जरियों का भी इस्तेमाल करेगी. हमारे नेता आने वाले दो महीनों में अलग-अलग वर्गों के लोगों से मुलाकात करेंगे. चाहे वह बैंगलोर के आईटी कर्मचारी हों या फिर महाराष्ट्र के किसान.'
उन्होंने जानकारी दी, 'बीजेपी की एक कमिटी सितंबर महीने में मुंबई, लखनऊ, बैंगलोर और गुवहाटी का दौरा करेगी.'
सत्ता के लिए 272 है जरूरी
गौर करने वाली बात यह है कि इस साइट के URL से ही बीजेपी के मिशन 2014 का अंदाजा लग जाता है. 272+ यानी बहुमत का आंकड़ा. बीजेपी को केंद्र में सरकार बनाने के लिए इतनी ही सीटों की जरूरत है. साइट का लोगो है, "Indian272+ towards majority."