राजनैतिक पंडितों और मोदी विरोधियों को चौंकाते हुए बीजेपी के बुजुर्ग नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने रविवार को हुई को पार्टी कॉन्क्लेव में गुजरात के मुख्यमंत्री की जमकर तारीफ की. इससे पहले आडवाणी और मोदी समर्थक आमने सामने थे, क्योंकि बुजुर्ग नेता ने 15 अगस्त के पीएम के भाषण की आलोचना पर इशारों में नरेंद्र मोदी की खिंचाई की थी.
आडवाणी ने पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी ने बूथ लेवल पर पार्टी को मजबूत करने की तरफ ध्यान दिलाया है, यह काबिले तारीफ है. उन्होंने मोदी के उस कैंपेन की भी तारीफ की, जिसमें युवाओं से इलेक्शन कमीशन की मुहिम में शामिल होकर बतौर वोटर रजिस्टर होने का आह्वान किया गया था.एनडीए चेयरपर्सन आडवाणी बोले कि युवाओं को बूथ तक खींचना बहुत जरूरी है और इसके लिए नरेंद्र मोदी के राजनैतिक कार्यक्रम सही दिशा में जा रहे हैं.
आडवाणी ने इस मौके पर लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली और पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की भी प्रशंसा की.आडवाणी ने उम्मीद जताई कि पार्टी अगले आम चुनावों में रेकॉर्ड तोड़ जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का भ्रष्ट शासन और बीजेपी की अच्छे शासन की नीति और वायदा ही अगले चुनावों का मुख्य मुद्दा होंगे.