बीजेपी नेता और राज्यसभा में नेता विपक्ष अरुण जेटली ने आम आदमी पार्टी पर पलटवार करते हुए उनके आरोपों को झूठ का पुलिंदा करार दिया है. जेटली ने कहा कि 'आप' के नेता दिल्ली में सरकार चलाने में नाकाम रहे हैं, इसलिए इन नाकामियों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए ऐसे आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने 'आप' विधायक के आरोपों पर कहा कि मोदी और वो मदनलाल को जानते तक नहीं हैं.
जेटली ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 'आप' को शासन के बजाय प्रदर्शन में महारत हासिल है. उन्होंने कहा, 'अकसर विपक्ष सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करता है. लेकिन बहुत समय बाद ऐसा हुआ है जब सरकार चला रही पार्टी ने विपक्ष के खिलाफ प्रदर्शन किया है. इसके दो कारण हैं- आम आदमी पार्टी को शासन चलाने की कला नहीं. स्टेट क्राफ्ट नहीं है. प्रशासन कैसे चलना है, इन्हें पता नहीं, सरकार अविवादित तरीके से चले और जनकल्याण के काम हों, ये शायद 'आप' की क्षमता नहीं है. उन्हें इसी में आराम महसूस होता है कि वे सड़कों पर धरना प्रदर्शन करते रहे और इसी को शासन का विकल्प बना दें.'
मदनलाल के आरोपों पर जेटली ने कहा, 'दिल्ली के उस विधायक से न तो मोदी जी परिचित हैं, न मैं. वह कहता है कि मेरे पास किसी का टेलिफोन आया था. किसका और किस नंबर से, यह उसे मालूम नहीं. कब आया था, 7 दिसंबर को. रिजल्ट आए 8 को. 7 दिसंबर को किसी ने कल्पना भी नहीं थी कि उसके विधायक बनने संभावना भी है. एक झूठ का पुलिंदा बनाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देना और फिर उसकी पुष्टि करने के लिए प्रदर्शन की राजनीति करना.'
केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते बीजेपी नेता ने कहा, 'यह दिल्ली की जनता के साथ अन्याय हो रहा है. ये ऐसे लोग हैं जिन्हें न तो शासन चलाना आता है. न शासन चलाने की उनके पास क्षमता है. इसलिए, वे इस प्रकार से झूठ फरेब की राजनीति कर रहे हैं. अगर वो इस तरह की राजनीति करेंगे तो उन्हें जिस वर्ग का सपोर्ट मिला था, वह बहुत तेजी से समाप्त हो जाएगा.'
गौरतलब है कि 'आप' विधायक मदनलाल ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप लगाया था कि जेटली और गुजरात के सीएम व बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी दिल्ली में 'आप' की सरकार गिराने की साजिश कर रहे हैं. 'आप' की तरफ से ये आरोप लगाने के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जेटली के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.