scorecardresearch
 

मोदी पर साधा निशाना तो BJP नेता ने पूछा- हाउडी थाइलैंड, राहुल गांधी?

22 सितंबर को होने वाले इस कार्यक्रम को ‘हाउडी मोदी’ नाम दिया गया है, इसी के बहाने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा था. अब राहुल पर भारतीय जनता पार्टी के नेता ने भी पलटवार किया है.

Advertisement
X
BJP नेता ने राहुल गांधी पर साधा निशाना (फाइल)
BJP नेता ने राहुल गांधी पर साधा निशाना (फाइल)

Advertisement

  • बीजेपी नेता का राहुल गांधी पर पलटवार
  • हाउडी मोदी पर राहुल ने किया था वार
  • विजय चौथाईवाले ने ट्वीट कर दिया जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अमेरिका दौरे पर 50 हजार से अधिक भारतीयों के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. 22 सितंबर को होने वाले इस कार्यक्रम को ‘हाउडी मोदी’ नाम दिया गया है, इसी के बहाने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा था. अब राहुल पर भारतीय जनता पार्टी के नेता ने भी पलटवार किया है.

भारतीय जनता पार्टी के विदेशी मामलों के प्रभारी विजय चौथाईवाले ने गुरुवार सुबह ट्वीट कर वायनाड सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा. विजय चौथाईवाले ने लिखा, ‘हाउडी थाईलैंड, मिस्टर राहुल गांधी?’

.  

कौन हैं विजय चौथाईवाला?

विजय चौथाईवाले इस वक्त बीजेपी के विदेश मामलों के प्रकोष्ठ के प्रभारी हैं. अप्रवासी भारतीयों को बीजेपी से जोड़ने के मिशन से जुड़े हैं. दुनिया में जहां कहीं भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा होता है, वहां कई महीने पहले ही पहुंचकर कैंपेनिंग करते हैं.

Advertisement

बता दें कि बुधवार को राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा था कि अर्थव्यवस्था का क्या हाल है, मिस्टर मोदी? ऐसा लग रहा है कि ठीक नहीं है. इसी के साथ राहुल गांधी ने #हाउडीइकॉनोमी का हैशटैग भी ट्वीट किया.

आपको बता दें कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी ट्वीट कर रोजाना अर्थव्यवस्था का मुद्दा उठा रहे हैं और सरकार से जवाब मांग रहे हैं.

अमेरिका में मोदी-मोदी

अगर बात हाउडी मोदी की करें तो पीएम मोदी 21 सितंबर को अमेरिका पहुंचेंगे और 22 सितंबर को ह्यूस्टन में #HowdyModi कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत अमेरिका के कई नेता शामिल होंगे. जिनमें कई सांसद, गवर्नर शामिल हैं.

प्रधानमंत्री को अमेरिका दौरे पर कई बड़े कार्यक्रम में शामिल होना है, जिनमें उद्योगपतियों से मुलाकात, संयुक्त राष्ट्र महासभा में संबोधन भी शामिल है.

Advertisement
Advertisement