scorecardresearch
 

GVL बोले- मणिशंकर PAK से इंजेक्शन लगवाकर आए हैं, तभी बोल रहे फिदायनी भाषा

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर सियासी बवाल जारी है. बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा है कि मणिशंकर अय्यर की भाषा फिदायिनों वाली है. उन्होंने कहा कि अभी-अभी मणिशंकर अय्यर पाकिस्तान से होकर आए हैं वहां से पता नहीं कौन सा इंजेक्शन लगवा कर आए हैं.

Advertisement
X
जीवीएल नरसिम्हा राव
जीवीएल नरसिम्हा राव

Advertisement

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर सियासी बवाल जारी है. बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा है कि मणिशंकर अय्यर की भाषा फिदायिनों वाली है. उन्होंने कहा कि अभी-अभी मणिशंकर अय्यर पाकिस्तान से होकर आए हैं वहां से पता नहीं कौन सा इंजेक्शन लगवा कर आए हैं.

जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा, 'मणिशंकर अय्यर की भाषा फिदायनी वाली है. अभी-अभी मणिशंकर पाकिस्तान होकर आए, वहां से पता नहीं कौन सा इंजेक्शन लगवाकर आए.'

उन्होंने कहा, मणिशंकर अय्यर पहलें भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में इस तरह का बयान दें चुके हैं. यहां तक कि कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी पीएम के बारे में अपशब्दों का प्रयोग कर चुकी हैं. कांग्रेस का फिदायनी भाषा बोलने का इतिहास रहा है.

राव ने कहा, 'भारत में लोकतंत्र है, कोई भी कहीं जा सकता है. चिदम्बरम भी धरने में जा सकते हैं लेकिन वो तो पढ़े लिखे व्यक्ति हैं वो भी आज कल राहुल गांधी, सिद्धू की तरह झूठ बोलने लगे है.'

Advertisement

जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा, 'एक साल पहले बांग्लादेश सरकार ने भारत सरकार को पत्र लिखकर कहा था कि ममता बनर्जी के सांसदों और विधायकों के बांग्लादेश के आतंकी संगठनों से संबंध हैं. शारदा चिटफंड के पैसा का बांग्लादेश से क्या कोई कनेक्शन है?'

मंगलवार को दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे मणिशंकर अय्यर ने कहा था कि देखते हैं किसका हाथ मजबूत है, हमारा या कातिलों का.

शाहीन बाग में मणिशंकर अय्यर ने कहा, 'जो मैं आपके लिए कर सकता हूं वो मैं करने को तैयार हूं. मैं ये वादा करता हूं. आप सबके सामने वादा करता हूं. जो कुछ सहारा भी आप मुझ से चाहते हैं. .मैं हम नहीं कह रहा हूं. मैं. मैं कह रहा हूं. मुझ से चाहते हो, वो मैं देने को तैयार हूंऔर जो भी कुर्बानियां देनी हों, उसमें मैं भी शामिल होने को तैयार हूं. अब देखें कि किसका हाथ मजबूत है, हमारा या उस कातिल का?'

Advertisement
Advertisement