scorecardresearch
 

पूर्व सैनिक आत्महत्या मामले की जांच हो: कैलाश विजयवर्गीय

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल की आत्महत्या के मामले में विपक्ष को घेरते हुए कई सवाल खड़े कर दिए. कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व सैनिक की आत्महत्या पर दुख प्रकट करते हुए कहा यह दुखद घटना है उन्होंने आगे कहा आत्महत्या करने वाले पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल को वन रैंक वन पेँशन के तहत पेंशन मिल रही थी उनकी उम्मीद से भले ही थोड़ी कम जरूर रही होगी.

Advertisement
X
कैलाश विजयवर्गीय
कैलाश विजयवर्गीय

Advertisement

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल की आत्महत्या के मामले में विपक्ष को घेरते हुए कई सवाल खड़े कर दिए. कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व सैनिक की आत्महत्या पर दुख प्रकट करते हुए कहा यह दुखद घटना है उन्होंने आगे कहा आत्महत्या करने वाले पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल को वन रैंक वन पेँशन के तहत पेंशन मिल रही थी उनकी उम्मीद से भले ही थोड़ी कम जरूर रही होगी.

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा की रामकिशन ग्रेवाल की आत्महत्या की जांच की जानी चाहिए.ये जानना बेहद जरूरी है कि उन्होंने आत्महत्या क्यों की. उन्होंने आगे कहा कि मैंने ग्रेवाल का अपने बेटे से मोबाइल पर बातचीत का आखिरी ऑडिया सुना उसे सुनकर ऐसा लग रहा है की कोई उन्हें आत्महत्या करने के लिए भड़का रहा था. मेरा यह मानना है कि कोई भी सैनिक आत्महत्या नहीं कर सकता है. कैलाश विजयवर्गीय ने उसके बाद कहां इसलिए इस आत्महत्या की जांच होनी चाहिए और इसके पीछे जो भी नाम है वह दुनिया के सामने आने चाहिए.

Advertisement

राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कैलाश ने कहा कि राहुल गांधी जिस तरह से चलते हैं, बात करते हैं और जिस तरह से पुलिस स्टेशन पहुंचे उससे लगता है कि वह कॉमेडी कर रहे हैं. जैसे कपिल शर्मा की कॉमेडी पर लोग हंसते हैं ठीक उसी तरह से राहुल गांधी पर भी लोग हंसते हैं. लेकिन राहुल गांधी पर लोक क्रोधित भी हैं क्योंकि लोग नहीं चाहते कि राजनेता भी कॉमेडी करे.

Advertisement
Advertisement