बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी की पत्नी कमला आडवाणी का दिल का दौरा पड़ने से बुधवार शाम को निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार गुरुवार शाम चार बजे निगम बोध घाट पर किया जाएगा. कमला आडवाणी का शव पृथ्वीराज रोड पर उनके घर लाया जा चुका है.
एम्स में भर्ती कराया गया था
मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता की पत्नी कमला आडवाणी को बुधवार के दिन दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल पहुंचने पर बताया गया कि कमला आडवाणी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.
FLASH: BJP Leader LK Advani's wife Kamla Advani has passed away
— ANI (@ANI_news) April 6, 2016
एम्स ने जारी की प्रेस रिलीज
एम्स के प्रेस रिलीज के मुताबिक कमला आडवाणी को बेहोशी की गंभीर हालत में शाम 5 बजकर 10 पर अस्पताल लाया गया. जांच के दौरान उनके हृदय और फेफड़ों में समस्या देखी गई. डॉक्टरों की टीम ने उन्हें होश में लाने की कोशिश की, लेकिन एक घंटे की तमाम कोशिशों के बाद उन्हें 6 बज कर 10 मिनट पर मृत घोषित कर दिया गया.
लाल कृष्ण आडवाणी और कमला आडवाणी का विवाह सन 1965 में हुआ था. कमला 83 साल की थीं. उनके दो बच्चे हैं, जिनका नाम प्रतिभा और जयंत है.
पीएम मोदी ने जताया दुख
कमला आडवाणी की मौत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक जताया और कहा कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. पीएम ने कहा कि वे एलके आडवाणी की ताकत थीं और हमेशा कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया करती थीं. पीएम सहित कई बीजेपी नेता शोक जताने आडवाणी के घर पहुंचे.
I recall my many interactions with Kamla Advani ji. My thoughts are with the Advani family in this hour of grief. May her soul rest in peace
— Narendra Modi (@narendramodi) April 6, 2016
सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कमला आडवाणी के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में वे आडवाणीजी के साथ हैं. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि वे कमला आडवाणी के निधन से आहत हैं और ईश्वर आडवाणी के परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दें.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, शाहनवाज हुसैन, AAP नेता कुमार विश्वास, जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला और बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने श्रीमती कमला आडवाणी की मृत्यु पर शोक जताया.
भैय्याजी जोशी का शोक संदेश
आरएसएस के सरकार्यवाह भैय्याजी जोशी ने अपने शोक संदेश में कहा, 'जीवन के सभी प्रकार के प्रसंगों में छायारूप रही श्रीमती कमला जी की अनुपस्थति सभी परिवारजनों को और विशेषरूप से श्री अडवाणी जी के लिए कष्टकारी है. वे उनकी सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन यात्रा में केवल मूक साक्षी नहीं, अपितु सहयोगी भी रही हैं. मैं उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.'