scorecardresearch
 

कोरोना वायरस की चपेट में आए बीजेपी के दो नेता, सांसद लॉकेट चटर्जी हुईं संक्रमित

भारतीय जनता पार्टी के दो नेता कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह कोरोना की चपेट में आ गए हैं.

Advertisement
X
बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी (फाइल फोटो)
बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी (फाइल फोटो)

Advertisement

  • बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी कोरोना की चपेट में
  • योगी सरकार में मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह भी संक्रमित

देश में कोरोना वायरस के मामले 6 लाख 25 हजार से ज्यादा हो चुके हैं. जबकि मृतकों की संख्या 18 हजार के पार है. कोरोना की चपेट में आम से खास हर तरह के लोग आ रहे हैं. इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दो नेता कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह को कोरोना हो गया है.

हुगली (पश्चिम बंगाल) से लोकसभा सांसद लॉकेट चटर्जी ने शुक्रवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि मेरी कोरोना की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मुझे पिछले एक हफ्ते से हल्का बुखार था, जिसके कारण मैं सेल्फ आइसोलेशन में थी. मैं अपनी सेहत की जानकारी देती रहूंगी. सब ठीक है.

Advertisement

बता दें कि लॉकेट चटर्जी गलवान घाटी में शहीद हुए जवान के घर गईं थीं. बीजेपी सांसद हाल ही में बीरभूम में स्थित शहीद जवान के घर पहुंची थीं. कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी भी उस वक्त वहां पर मौजूद थे. इसके अलावा बीजेपी के एक और सांसद सौमित्र खान भी वहां पर थे. यही नहीं बंगाल सरकार में मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा और आशीष बनर्जी के साथ अनुब्रत मोंडल भी शहीद जवान के घर मौजूद थे.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

वहीं, यूपी के ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. राजेंद्र प्रताप सिंह बीजेपी के विधायक हैं. वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. वे बीजेपी के टिकट पर 1996 में यूपी के पट्टी विधानसभा से चुनाव जीतकर पहली बार विधायक बने थे.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

बता दें कि देश पिछले 4 महीने से कोरोना महामारी से जूझ रहा है. हर रोज 18 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं और 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है.देश में फिलहाल कोरोना के 6,28, 445 कंफर्म केस हैं. इसमें से 2,29,696 एक्टिव केस हैं. जबकि, 3,80,442 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना से अब तक 18,241 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Advertisement
Advertisement