दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी का कहना है कि जिन वार्डों में कांग्रेस की सरकार है सिर्फ उन्हीं वार्डों में गंदगी है. तो क्या जिन वार्डों में बीजेपी के पार्षद है वहां गंदगी नहीं है.
दिल्ली में तीनों निगमों पर बीजेपी का कब्जा है. पिछले 10 सालों से एमसीडी पर बीजेपी राज कर रही है. दिल्ली के लगभग हर वार्ड में स्वच्छता का हाल बेहाल है. मनोज तिवारी का कहना है कि जहां कांग्रेस के पार्षद है वहां पर ही गंदगी पसरी हुई है. बीजेपी वाले वार्डों में स्वच्छता ही स्वच्छता है.
मगर जब हम पटपड़गंज विधानसभा के वार्डों में पहुंचे तो हालात बेहद खराब दिखाई दिए. इस कूड़े दान के पास ही स्कूल भी है. मगर यहां पर चारों और गंदगी ही गंदगी दिखाइ दे रही थी.
अब आप सोच रहे होंगे कि हो सकता है कुछ एक वार्ड में ऐसी स्थिति हो मगर इस विधानसभा सीट के चारों वार्डों पर बीजेपी का कब्जा है. मगर यहां हर वार्ड का हाल बेहाल था.
विनोद नगर के इलाकों में भी ये ही हालात दिखाई दिया. इस इलाके में जो तस्वीर दिखाई दि वो सचमुच चौकाने वाली थी. यहां पर आधी सड़क पर कूड़ा फैला हुआ था. करीब 15 गाय यहां पर कूड़े में बैठी हुईं थीं.
इन तस्वीरों को देखने के बाद कम से कम एक बार दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष को एक बार इन वार्डों का दौरा जरूर करना चाहिए ताकि उनका ये भ्रम दूर हो सकें कि बीजेपी वार्डों में स्वच्छता ही स्वच्छता है.