देश की अर्थव्यवस्था बुरे दौर से गुजर रही है. रुपया हर दिन डॉलर के मुकाबले गिरावट में एक नया रिकॉर्ड बना रहा है. शेयर बाजार पस्त है. इन सबके बीच नेताओं की सियासी बयनबाजी बदस्तूर जारी है.
बीजेपी देश की मौजूदा हालात को आर्थिक आपातकाल बता रही है. यूपीए के भारत निर्माण कैंपेन पर हमला बोलते हुए पार्टी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने ट्वीट किया, 'आज देश आर्थिक आपातकाल के संकट से जूझ रहा है. ये कैसा भारत निर्माण?'
इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया, 'डॉलर एसक्लेटर पर है....रुपया वेंटिलेटर पर है...हो रहा भारत निर्माण.'
इसके बाद हमला रविशंकर प्रसाद ने बोला. उन्होंने कहा, 'शेयर बाजार और डॉलर की हालत देश की अर्थव्यवस्था की सच्चाई बताता है. किस तरह से देश की इकोनॉमी से खिलवाड़ हुआ है. हमें उम्मीद है कि देश के लोग सही मौके का इंतजार कर रहे हैं.'