संघ से बीजेपी में आए महासचिव राम माधव ने आज तक से खास मुलाकात में संघ प्रमुख मोहन भागवत का बचाव किया. उन्होंने मीडिया पर आरोप मढ़ते हुए कहा कि संघ के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने की आदत बन गई है.
माधव ने कहा कि संघ हमेशा अपने एजेंडे और विचार के हिसाब से काम करता है और उसे सरकारें बदलने से कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा, संघ देशहित में काम करने वाला संगठन है और यह राजनीति से परे है. उत्तर प्रदेश में साम्प्रदायिक तनाव पर उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है ना कि बीजेपी या कोई अन्य संगठन.
आरएसएस से बीजेपी में आने पर उन्होंने कहा, एक संगठन से दूसरे में आते-जाते रहते हैं. राम माधव ने आज तक से कहा कि जरूरत के मुताबिक मुझे बीजेपी में भेजा गया है. उन्होंने कहा, ‘अब बीजेपी में आ गया हूं तो बीजेपी का कार्यकर्ता हूं और पार्टी जो कहेगी वो करूंगा.’ इसके अलावा उन्होंने विश्वास दिलाया कि बीजेपी अपने घोषणापत्र को पूरी तरह से अमल में लाएगी.