बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने वीएचपी नेता प्रवीण तोगड़िया के लिए खास संदेश दिया है. राजस्थान में एक पुराने केस के सिलसिले में कोर्ट से अरेस्ट वॉरंट मिलने के बाद तोगड़िया इन दिनों सुर्खियों में हैं.
अरेस्ट वॉरंट सामने आने के बाद तोगड़िया सोमवार को 11 घंटे तक गायब रहे थे. इसके बाद बेहोशी की हालत में मिले तोगड़िया ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा था कि उनके एनकाउंटर की साजिश हो रही है. इसके बाद से उन्हें मोदी विरोधियों का साथ मिल रहा है. अब सुब्रमण्यम स्वामी भी तोगड़िया के समर्थन में आ खड़े हुए हैं.
स्वामी ने कहा है कि तोड़गिया के लिए उनका संदेश है कि जल्द ठीक हो जाएं और फिर से मजबूत बनें. स्वामी ने कहा, 'हिंदुओं को आपकी जरूरत है. हम हिंदू, हिंदुत्व की भलाई के लिए हमेशा आपके साथ खड़े रहेंगे.'
इससे पहले, तोगड़िया से मिलने अस्पताल में पाटीदार नेता, हार्दिक पटेल, गुजरात के पूर्व डीजीपी डीजी वंजारा और कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया पहुंचे थे. हार्दिक पटेल ने पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर तोगड़िया के खिलाफ साजिश रच रहे हैं.I say to Togadia: Resolve to recover and rise. We Hindus need you and and will stand by you in the cause of Hindutva
— Subramanian Swamy (@Swamy39) January 16, 2018
इससे पहले तोगड़िया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था, 'मेरी आवाज को दबाने की कोशिश हो रही है. मैं किसी से डर नहीं रहा हूं, लेकिन मुझे डराने की कोशिश हो रही है.' उन्होंने कहा, 'कुछ समय से मेरी आवाज दबाने की कोशिश हो रही है. मैं हिंदू एकता के लिए प्रयास करता रहा. कई वर्षों से हिंदुओं की जो आवाज थी, राम मंदिर-गोहत्या का कानून, कश्मीरी हिंदूओं को बसाने की मांग की.'
तोगड़िया ने कहा, 'मेरे विरुद्ध कानून भंग के केस लगाए गए हैं, मुझे डराने की कोशिश की जा रही है. मकर संक्रांति के दिन राजस्थान पुलिस का काफिला मुझे गिरफ्तार करने के लिए आया था, यह हिंदुओं की मेरी आवाज दबाने का हिस्सा है.'