scorecardresearch
 

एक और BJP नेता ने डाला आग में घी, बोले-'कम से कम 5 बच्चे पैदा करें हिंदू महिलाएं'

बीजेपी की ओर से विवादास्पद बयानों का सिलसिला जारी है. पश्चिम बंगाल के जिला स्तर के एक नेता साक्षी महाराज से भी एक कदम आगे निकल गए हैं. बीरभूम के बीजेपी नेता समीर गोस्वामी ने कहा है कि हिंदू महिलाओं को पांच-पांच बच्चे पैदा करने चाहिए.

Advertisement
X

बीजेपी की ओर से विवादास्पद बयानों का सिलसिला जारी है. पश्चिम बंगाल के जिला स्तर के एक नेता साक्षी महाराज से भी एक कदम आगे निकल गए हैं. बीरभूम के बीजेपी नेता समीर गोस्वामी ने कहा है कि हिंदू महिलाओं को पांच-पांच बच्चे पैदा करने चाहिए.

Advertisement

समीर गोस्वामी जिले के राजनगर में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा, 'हिंदू समाज को बचाने के लिए हर हिंदू महिला को कम से कम पांच बच्चे पैदा करने चाहिए.'

गौरतलब है कि केंद्र की एनडीए सरकार लगातार विकास पर ध्यान केंद्रित करने का दावा कर रही है, लेकिन उसके सांसद धर्म के मुद्दे पर ऊलजलूल बयान देने से बाज नहीं आ रहे है. समीर गोस्वामी से पहले उत्तर प्रदेश के उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज भी ऐसा ही बयान दे चुके हैं. उन्होंने हर हिंदू को चार बच्चे पैदा करने की नसीहत दी थी, जिसके बाद उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी. सोमवार रात खबर आई कि बीजेपी ने साक्षी महाराज को 'कारण बताओ' नोटिस भेज दिया है. लेकिन मंगलवार सुबह साक्षी महाराज मीडिया के सामने आए और कोई नोटिस न मिलने का दावा किया.

Advertisement

इससे पहले साक्षी महाराज ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बता दिया था. इसके अलावा मोदी सरकार में मंत्री साध्वी निरंजन ने भी एक बार सार्वजनिक सभा में अपशब्द का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद खुद प्रधानमंत्री को संसद में माफी मांगनी पड़ी थी.

Advertisement
Advertisement