भारतीय जनता पार्टी के नेता शाहनवाज हुसैन ने सवाल पूछते हुए कहा कि क्या पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को अर्थव्यवस्था समझ नहीं आ रही है और राहुल गांधी को बहुत समझ आ रही है. दरअसल राहुल गांधी ने देश में आर्थिक संकट पर कहा था कि पीएम मोदी और वित्त मंत्री को खुद से पैदा किए गए आर्थिक संकट का समाधान नहीं सूझ रहा है.
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी तब क्यों चुप थे जब यूपीए ने 10 साल के शासन में देश के खजाने को लुटा दिया था. मोदी सरकार में अर्थव्यवस्था को पटरी लाया जा रहा है. निर्मला सीतारमण ने अभी बहुत सी घोषणा की हैं, उसके बाद से बाजार में बहुत उत्साह है. हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया के कई देशों की अर्थव्यवस्था से बहुत अच्छी है.
बीजेपी नेता ने कहा कि यूपीए के समय में लाखों करोड़ के घोटाले हुए हैं. आज पैसा बैंकों में जा रहा है और योजनाओं में लगाया जा रहा है. उसे वो चोरी कह रहे हैं. मैं राहुल गांधी को इतना ही कहना चाहूंगा कि 'लम्हों ने की खता थी, सदियों ने सज़ा पाई'. कांग्रेस की जो गलतियां थीं उसे सुधराने में टाइम लग रहा है. हमारी अर्थव्यवस्था ट्रैक पर है किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सिर्फ राजनीति कर रहे हैं. उनका आजकल एक ही काम है. सुबह-सुबह बयान दे देना. राहुल गांधी बताएं कि सरकार को क्या करना चाहिए? सरकार अगर राहुल गांधी के बताए हुए काम कर दे तो वो उसमें भी कमी निकाल देंगे. क्योंकि उनका काम सिर्फ निंदा करना है.
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पीएम मोदी ने न सिर्फ अमेरिका के राष्ट्रपति को बल्कि पूरी दुनिया को बता दिया है कि पाकिस्तान से हम अगर बात करेंगे तो सिर्फ पीओके पर बात करेंगे.
पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप के हाथ में हाथ डालकर, आंख में आंख डालकर और 56 इंच के सीने के साथ साफ-साफ कह दिया कि भारत और पाकिस्तान आपसी बातचीत से सभी मसले को सुलझा सकते हैं. इसके लिए किसी तीसरे देश की मध्यस्थता की ज़रूरत नहीं है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान युद्ध की धमकी न दे. इमरान खान को याद रखना चाहिए कि पाकिस्तान ने जब भी छेड़ा है, उसके सैनिकों को घुटनों के बल बैठना पड़ा है. उनके 90 हजार सैनिकों को सरेंडेर करना पड़ा था.