कर्नाटक में अभी भी राजनीतिक घमासान जारी है. कांग्रेस नेता ईश्वर खंद्रे ने आरोप लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी की ने शोभा करंदलजे ने विधायक रहीम खान को पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. इस पर सफाई देते हुए शोभा करंदलजे ने कहा कि मैं रहीम खान को जानती ही नहीं हूं.
शोभा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी हमारा फोन टेप करवा रहे हैं. इंटेलिजेंस उनके साथ है. उन्होंने कहा कि उन्हें पूछताछ करने दो.
उन्होंने कहा कि कुमारस्वामी को इस्तीफा दे देना चाहिए. शोभा ने कहा कि स्पीकर को भी कांग्रेस के साथ जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक खान को अभी ईडी ने गिरफ्तार किया है, मुंह खोला तो दूसरा खान भी अंदर चला जाएगा.
बीजेपी विधायक ने दावा किया कि उनके पास बहुमत है. उन्होंने विश्वास प्रस्ताव पर जीत का विश्वास व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस बस अब इसे लंबा खींचने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि हम कानूनी विकल्पों पर भी विचार कर रहे हैं.
बता दें कि पिछले दिनों सत्ताधारी कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन के 16 विधायकों ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इससे कुमारस्वामी सरकार संकट में आ गई थी. विधानसभा के स्पीकर केआर रमेश द्वारा इस्तीफे पर जल्द फैसला न लिए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी.
विधायकों की याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने विधानसभा अध्यक्ष को निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र बताया था. इधर भाजपा ने राज्यपाल से लगातार मुलाकात कर कुमारस्वामी सरकार से विश्वासमत हासिल करने के लिए दबाव बनाए रखा.
विधानसभा के स्पीकर ने पक्ष और विपक्ष से चर्चा के बाद विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 18 जुलाई की तिथि निर्धारित की थी. 18 को शुरू हुई चर्चा 19 को भी जारी रही. 19 को स्पीकर ने राज्यपाल के कहने के बावजूद वोटिंग कराए बगैर सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए टाल दी थी. इसके बाद बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में भाजपा विधायक सदन में ही ,सो गए थे.