गुरुवार को राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह ट्विटर पर ट्रोल अकाउंटस को फॉलो करते हैं. इसके जवाब में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इसका जवाब देते हुए पीएम मोदी का बचाव किया.
स्मृति ईरानी ने डेरेक ओ ब्रायन के द्वारा लिए गए ट्विटर यूजर के नाम को सदव की कार्यवाही से हटाने की मांग की. स्मृति ने तर्क दिया था कि वह (राहुल राज) कोई सिलेब्रिटी या नेता नहीं बल्कि एक आम आदमी है. उन्होंने कहा कि उनके पास अभिव्यक्ति की आजादी है, ऐसे में राज्यसभा की कार्यवाही से इस नाम को हटा लेना चाहिए.
BJP's Central Minister @smritiirani slammed @quizderek for quoting @bhak_sala & Other social media volunteers name in Rajya sabha pic.twitter.com/iprfHSTuyQ
— Tajinder Pal S Bagga (@TajinderBagga) February 3, 2017
ब्रायन ने कहा था कि पीएम मोदी खुद ऐसे 26 ट्विटर हैंडल्स को फॉलो करते हैं जो रेप और सांप्रदायिकता हिंसा की धमकी देते हैं.