2019 लोकसभा चुनाव के आखिरी दौर के मतदान से पहले चुनावी रण में राजीव गांधी पर सियासत गरमा गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी चुनावी रैलियों और जनसभाओं में पूर्व पीएम राजीव गांधी पर निशाना साध रहे हैं. एक तरफ जहां पीएम मोदी राजीव गांधी पर भ्रष्टाचार जैसे सनसनीखेज आरोप लगा रहे हैं तो वहीं दूसरी और उन्हीं की पार्टी के नेता ने आपत्ति जताई है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता श्रीनिवास प्रसाद ने पीएम मोदी के बयान से असहमति जाहिर की है.
कर्नाटक के बीजेपी नेता श्रीनिवास प्रसाद ने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपों की वजह से राजीव गांधी की मौत नहीं हुई है. कोई भी इस बात पर विश्वास नहीं करता. श्रीनिवास ने कहा, मैं पीएम मोदी का बहुत सम्मान करता हूं, लेकिन उन्हें राजीव गांधी के खिलाफ ऐसा नहीं बोलना चाहिए था. राजीव गांधी ने कम उम्र में अपने कंधों पर बड़ी जिम्मेदारियां संभाली थीं. श्रीनिवास ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने भी राजीव गांधी के बारे में कई अच्छी बातें की हैं.
Srinivasa Prasad, BJP: LTTE planned & assassinated Rajiv Gandhi. He did not die due to corruption allegations. Nobody believes that, even I don't believe it. I have lot of respect for Modi ji, but it was not necessary for him to speak against Rajiv Gandhi. pic.twitter.com/RDWsEglqSd
— ANI (@ANI) May 8, 2019
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम राजीव गांधी पर सनसनीखेज आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने ससुराल के लोगों के साथ छुट्टियां मानने के लिए INS विराट का इस्तेमाल किया. प्रधानमंत्री ने दावा किया कि राजीव गांधी के नेतृत्व वाली तत्कालीन सरकार और नौसेना ने उनके परिवार और ससुराल पक्ष की मेजबानी की और उनकी सेवा में एक हेलिकॉप्टर को भी लगाया गया.Srinivasa Prasad, BJP: Rajiv Gandhi took bigger responsibilities at a young age. Tallest personalities in politics like Vajpayee ji have spoken many good things about Rajiv Gandhi. https://t.co/6WCskEAvxi
— ANI (@ANI) May 8, 2019
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि क्या यह कभी कल्पना की जा सकती है कि भारतीय सेना के प्रमुख युद्धपोत का इस्तेमाल अपने इस्तेमाल के लिए एक टैक्सी की तरह किया जाए. वहीं वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी गुरुवार को ट्वीट करके राजीव गांधी पर निशाना साधा. अरुण जेटली ने कहा कि कामदार ने भारत की नौसेना का इस्तेमाल आतंक पर हमला करने के लिए किया जबकि नामदार परिवार ने ससुराल वालों के साथ छुट्टियां गुजारने के लिए इसका इस्तेमाल किया.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटरThe Kaamdars use India’s Naval assets to strike at terror. The Naamdars use them for personal vacations with family and in-laws.
— Chowkidar Arun Jaitley (@arunjaitley) May 9, 2019