भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव की तारीफ की और उन्हें आगामी गणतंत्र दिवस पर भारत रत्न देने की मांग की. स्वामी ने अर्थव्यवस्था, कश्मीर और राम मंदिर पर नरसिम्हा राव के फैसलों को याद किया.
Narasimha Rao not only gave us economic reforms, but he made Parliament pass a resolution on Kashmir and told SC that if there was a pre-existing temple on which Babri masjid was built then his Govt will hand over the bhoomi to the Hindus
— Subramanian Swamy (@Swamy39) September 11, 2019
सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा, 'राष्ट्र को मांग करनी चाहिए कि पीवी नरसिम्हा राव को आने वाले गणतंत्र दिवस पर भारत रत्न दिया जाए.' सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा, 'नरसिम्हा राव ने न केवल आर्थिक सुधार किए, बल्कि उन्होंने संसद में कश्मीर पर एक प्रस्ताव पारित किया और सुप्रीम कोर्ट को बताया कि अगर विवादित भूमि पर पहले से मंदिर था, जिस पर बाद में बाबरी मस्जिद का निर्माण किया गया तो उनकी सरकार हिंदुओं को भूमि सौंप देगी.'