scorecardresearch
 

बीजेपी नेता सुषमा स्वराज ने शुरू किया अपना यूट्यूब चैनल

बीजेपी की वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने वीडियो शेयरिंग साइट यू ट्यूब पर अपना चैनल शुरू किया है. इस बारे में सुषमा ने रविवार रात ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स को बताया

Advertisement
X
बीजेपी नेता सुषमा स्वराज
बीजेपी नेता सुषमा स्वराज

बीजेपी की वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने वीडियो शेयरिंग साइट यू ट्यूब पर अपना चैनल शुरू किया है. इस बारे में सुषमा ने रविवार रात ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स को बताया. उन्होंने लोगों से इस यू ट्यूब चैनल को लाइक करने की भी अपील की. इस चैनल पर सुषमा के भाषणों के वीडियो हैं. इसमें सबसे पहली वीडियो जून 1996 का है, जब अटल बिहारी वाजपेयी की 13 दिन चली सरकार में वह मंत्री बनी थीं. इस दौरान उन्होंने विश्वास मत पर चर्चा के दौरान जो भाषण दिया था, उसको सुषमा के चैनल पर सबसे ऊपर रखा गया है.उसी क्रम में फिर इंद्र कुमार गुजराल सरकार के विश्वास मत पर चर्चा का भाषण और 1999 में सोनिया गांधी के खिलाफ बेल्लारी से 'चुनाव लड़ने के दौरान दिया गया भाषण भी शामिल हैं.

Advertisement

ट्विटर पर किसी को फॉलो नहीं करतीं सुषमा

यू ट्यूब पर सुषमा का यह पहला प्रयोग है, जबकि ट्विटर पर वह बरसों से सक्रिय हैं. हालांकि सुषमा स्वराज के ट्विटर अकाउंट की एक और खासियत है. उनके लगभग साढ़े छल लाख फॉलोअर हैं, मगर सुषमा किसी को भी फॉलो नहीं करती हैं. अपने पार्टी सहयोगियों को भी नहीं.

यह है सुषमा स्वराज के यू ट्यूब चैनल का लिंक https://www.youtube.com/user/Sushmaswarajbjp

Advertisement
Advertisement