हुर्रियत नेताओं को पाकिस्तानी उच्चयोग जाने से रोकने के लिए बीजेपी के नेता उनसे संपर्क में हैं. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी इस कोशिश में लगी है कि खुद हुर्रियत नेता पाकिस्तानी उच्चायोग के बुलावे से इनकार कर दें.
बदला नहीं हुर्रियत नेताओं का प्लान
हुर्रियत नेताओं ने इंडिया टुडे ग्रुप से बातचीत में ये बात मानी है कि बीजेपी नेताओं ने उनसे संपर्क किया है, लेकिन वो ये भी कह रहे हैं कि उनके प्लान में कोई बदलाव
नहीं हुआ है. सरकार से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि भारत-पा क के बीच बातचीत होने से पहले हुर्रियत नेताओं को पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज से
कतई नहीं मिलने दिया जाएगा.
CM सईद ने किया गिरफ्तारी से इनकार
सूत्रों की मानें तो जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने हुर्रियत नेताओं को गिरफ्तार करने से मना कर दिया था. इसी वजह से केंद्र सरकार ने ये तय
किया कि उन्हें दिल्ली में ही नजरबंद या हिरासत में लिया जाए. अगर जरूरत पड़ी तो हुर्रियत नेताओं को दिल्ली में दोबारा नजरबंद या हिरासत में लिया जा सकता है.