दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत वाले बयान को लेकर घिर गए हैं. मामले पर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज और बीजेपी सांसद साक्षी महाराज तीनों ने एक साथ 'आज तक' से बातचीत की और कहा कि केजरीवाल को पाकिस्तान चले जाना चाहिए.
साक्षी महाराज ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगना सेना का अपमान है. सेना का आत्मबल गिराने का सोचा समझा षड्यंत्र है. यह देश तोड़ने वाली बातें हैं. कभी-कभी लगता है कि क्या केजरीवाल पाकिस्तान में चुनाव लड़ने वाले हैं? पाकिस्तान में बसने वाले हैं या फिर हाफिज सईद से मिलने वाले हैं.
वहीं साध्वी निरंजना ज्योति ने कहा कि 'मुझे लगता है कि केजरीवाल को लगने लगा है उन्हें कोई पूछने वाला नहीं है. ऐसे समय में बयान देना जब देश एकजुट होकर सैनिकों का मनोबल बढ़ा रहा है. आज भारत के साथ पूरा विश्व खड़ा है. केजरीवाल ने जो किया है वह दुर्भाग्यपूर्ण है. देश के सैनिकों का मनोबल तोड़ने का है. जिनके बल पर रात में अपने बीवी बच्चों के साथ चैन की नींद सोते हैं, उन्हीं सैनिकों पर सवाल उठाना देश के साथ गद्दारी है. ऐसे लोगों को देश के गद्दारों के साथ लाइन में खड़ा करके उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करनी चाहिए.'
'अब किसी सबूत की जरूरत नहीं'
वहीं केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज ने कहा कि अब सबूत की कोई जरूरत नहीं है. इसके बाद कृष्णा राज बोलीं कि 'मुझे लगता है कि कहीं न कहीं केजरीवाल पाकिस्तान से ही संचालित हो रहे हैं. इसलिए पाकिस्तान का गुलाम बनकर बयान देना उनकी मजबूरी है. अगर पाकिस्तान इतना ही अच्छा है तो केजरीवाल को वहीं चले जाना चाहिए.'