scorecardresearch
 

पीएम मनमोहन सिंह से मिले बीजेपी नेता, एंटनी की माफी पर अड़े

रक्षा मंत्री ए के एंटनी के बयान पर विपक्ष की नाराजगी को खत्म करने और सरकार का पक्ष रखने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार शाम मुख्य विपक्षी पार्टी के आला नेताओं के साथ मुलाकात की. यह बैठक पीएम निवास पर हुई जिसमें लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह और अरुण जेटली ने हिस्सा लिया.

Advertisement
X
लाल कृष्ण आडवाणी
लाल कृष्ण आडवाणी

रक्षा मंत्री ए के एंटनी के बयान पर विपक्ष की नाराजगी को खत्म करने और सरकार का पक्ष रखने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार शाम मुख्य विपक्षी पार्टी के आला नेताओं के साथ मुलाकात की. यह बैठक पीएम आवास पर हुई जिसमें लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह और अरुण जेटली ने हिस्सा लिया.

Advertisement

बैठक के बाद बीजेपी नेताओं ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. पर सूत्रों की मानें तो बैठक में पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान के घिनौनी करतूत पर चर्चा हुई. बीजेपी ने एक बार फिर बयान पर एंटनी की माफी मांगी.

बीजेपी नेताओं ने पीएम को जोर देकर कहा कि सीमा पर लगातार हो रहे आतंकी हमले और पड़ोसी मुल्क से बातचीत एक साथ नहीं चल सकते. मौजूदा स्थिति में ऐसा ही प्रतीत हो रहा है कि हमारा रुख पाकिस्तान के प्रति नरम है.

एंटनी के बयान पर उठे बवाल की गूंज इस मीटिंग में भी सुनाई दी. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी ने कहा कि हमले पर एंटनी के बयान में तथ्य छुपाए गए हैं. जबकि सच्चाई कुछ और है. उन्हें माफी मांगनी होगी.

बैठक में बीजेपी ने भारत और बांग्लादेश के बीच भूभाग (एनक्लेव) की परस्पर अदला-बदली को लेकर हुई संधि का विरोध किया. इस समझौते के संबंध में आशंकाएं भी व्यक्त कीं.

Advertisement

गौरतलब है कि एंटनी के इस बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है कि पुंछ में एलओसी पर भारतीय जवानों को आतंकवादियों के साथ आए पाकिस्तानी सेना की वर्दी पहने लोगों ने मारा.

एंटनी के बयान को लेकर विपक्ष ने उन पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह पाकिस्तान को बचने का रास्ता देने के समान है जो भारत के खिलाफ किसी भी गतिविधि में अपने सैनिकों के शामिल होने की बात से इनकार करता रहा है.

Advertisement
Advertisement