scorecardresearch
 

शहीद हेमराज के घर पहुंचे वरिष्ठ BJP नेता

सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एलओसी पर शहीद हुए हेमराज के परिवार से मिलने मथुरा जनपद के शेरनगर पहुंचे.

Advertisement
X

Advertisement

सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एलओसी पर शहीद हुए हेमराज के परिवार से मिलने मथुरा जनपद के शेरनगर पहुंचे.

गौरतलब है कि सीमा पर पाकिस्तान द्वारा मारे गए शहीद लांस नायक हेमराज सिंह की पत्नी समेत पूरा परिवार सिर की मांग को लेकर अनशन पर बैठा हुआ है. हेमराज की पत्नी की तबीयत भी काफी खराब है.

बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने मांग की है कि इस बर्बर हमले पर पाकिस्तान को माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि इस गंभीर मुद्दे पर प्रधानमंत्री को चुप्पी तोड़नी चाहिए.

जो बीजेपी नेता यहां पहुंचे उनमें सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी के नाम प्रमुख हैं. बीजेपी नेताओं ने परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और हिम्मत बंधाई.

Advertisement
Advertisement