सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एलओसी पर शहीद हुए हेमराज के परिवार से मिलने मथुरा जनपद के शेरनगर पहुंचे.
गौरतलब है कि सीमा पर पाकिस्तान द्वारा मारे गए शहीद लांस नायक हेमराज सिंह की पत्नी समेत पूरा परिवार सिर की मांग को लेकर अनशन पर बैठा हुआ है. हेमराज की पत्नी की तबीयत भी काफी खराब है.
बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने मांग की है कि इस बर्बर हमले पर पाकिस्तान को माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि इस गंभीर मुद्दे पर प्रधानमंत्री को चुप्पी तोड़नी चाहिए.
जो बीजेपी नेता यहां पहुंचे उनमें सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी के नाम प्रमुख हैं. बीजेपी नेताओं ने परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और हिम्मत बंधाई.