scorecardresearch
 

चंडीगढ़ निकाय चुनाव: BJP-अकाली गठबंधन ने 24 में से 20 सीटें जीती

कुल 26 सीटों में से अभी तक 17 सीटों पर बीजेपी का कब्जा हो गया है, वहीं कांग्रेस ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की है.  वही कई रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है.

Advertisement
X
बीजेपी को शुरुआती बढ़त
बीजेपी को शुरुआती बढ़त

Advertisement

नोटबंदी के बाद चंडीगढ़ में हुए नगर निकाय चुनावों में वोटों की गिनती शुरु हो गई है. 26 में से 24 सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं. बीजेपी को इस चुनाव में अच्छी बढ़त मिलती दिख रही है. 24 में से 19 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई है. वहीं कांग्रेस ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की है. अकाली दल को एक सीट पर जीत हासिल हुई है.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भारी जीत पर चंडीगढ़ के लोगों का धन्यवाद किया. अमित शाह ने कहा कि '8 नवंबर के बाद होने वाले चुनावों में जीत यह बताती है कि लोग नोटबंदी का समर्थन कर रहे है.' वहीं सांसद किरण खेर ने लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि हम चंडीगढ़ के लोगों का धन्यवाद करते है, मोदी जी की योजनाओं जमीन पर लगातार काम कर रही है नतीजे भी यह दिखा रहे है.

Advertisement

देखें कौन कहां जीता ?

चंडीगढ़ में वार्ड नं 17 से भाजपा की आशा जैसवाल ने 1700 वोट से जीत दर्ज की, वहीं वार्ड नं 21 से भाजपा के गुरप्रीत ढिलों ने 262 वोटों से जीत दर्ज की, वार्ड नं 24 से भाजपा के अनिल दुबे 5000 वोटों से, वार्ड नं 10 से अकाली भाजपा के हरदीप सिंह ने जीत दर्ज की. वार्ड नं 13 से भाजपा की हीरा नेगी ने, वार्ड नं 22 से भाजपा के देवेश मोदगिल ने 1975 वोटों से, वार्ड नं 2 से भाजपा की राजबाला मालिक जीती.

Advertisement
Advertisement