नोटबंदी के बाद चंडीगढ़ में हुए नगर निकाय चुनावों में वोटों की गिनती शुरु हो गई है. 26 में से 24 सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं. बीजेपी को इस चुनाव में अच्छी बढ़त मिलती दिख रही है. 24 में से 19 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई है. वहीं कांग्रेस ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की है. अकाली दल को एक सीट पर जीत हासिल हुई है.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भारी जीत पर चंडीगढ़ के लोगों का धन्यवाद किया. अमित शाह ने कहा कि '8 नवंबर के बाद होने वाले चुनावों में जीत यह बताती है कि लोग नोटबंदी का समर्थन कर रहे है.' वहीं सांसद किरण खेर ने लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि हम चंडीगढ़ के लोगों का धन्यवाद करते है, मोदी जी की योजनाओं जमीन पर लगातार काम कर रही है नतीजे भी यह दिखा रहे है.
I congratulate the people of Chandigarh,Sh @SanjayTandonBJP, @KirronKherBJP &our karyakartas for outstanding performance in municipal polls.
— Amit Shah (@AmitShah) December 20, 2016
We thank the people of Chandigarh for the mandate. We implemented Modi Ji's schemes at ground level and result shows it: Kirron Kher, BJP pic.twitter.com/3tLMuL5yBK
— ANI (@ANI_news) December 20, 2016
देखें कौन कहां जीता ?
चंडीगढ़ में वार्ड नं 17 से भाजपा की आशा जैसवाल ने 1700 वोट से जीत दर्ज की, वहीं वार्ड नं 21 से भाजपा के गुरप्रीत ढिलों ने 262 वोटों से जीत दर्ज की, वार्ड नं 24 से भाजपा के अनिल दुबे 5000 वोटों से, वार्ड नं 10 से अकाली भाजपा के हरदीप सिंह ने जीत दर्ज की. वार्ड नं 13 से भाजपा की हीरा नेगी ने, वार्ड नं 22 से भाजपा के देवेश मोदगिल ने 1975 वोटों से, वार्ड नं 2 से भाजपा की राजबाला मालिक जीती.