scorecardresearch
 

असम: बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए सर्बानंद सोनोवाल, PM का जताया आभार

असम विधानसभा चुनावों में शानदार जीत दर्ज करने वाली बीजेपी के विधायकों ने रव‍िवार को सर्बानंद सोनोवाल को विधायक दल के नेता के रूप में चुना.

Advertisement
X
सर्बानंद सोनोवाल
सर्बानंद सोनोवाल

Advertisement

असम विधानसभा चुनावों में शानदार जीत दर्ज करने वाली बीजेपी के विधायकों ने रव‍िवार को सर्बानंद सोनोवाल को विधायक दल के नेता के रूप में चुना.

सर्बानंद 24 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बीजेपी ने उन्हें चुनावों से पहले ही सीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया था. विधायक दल का नेता चुने जाने पर सोनोवाल ने कहा कि हम सभी के लिए बहुत बड़ा दिन. मैं पीएम मोदी का विशेष रूप से आभारी हूं.

शपथ के बाद पीएम की रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मई को गुवाहाटी में सर्बानंद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. शपथ ग्रहण के बाद पीएम रैली को भी संबोधित करेंगे.

मंत्री पद से दिया इस्तीफा
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सर्बानंद सोनोवाल का खेल एवं युवा मामलों के मंत्री पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. पीएमओ में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह को खेल एवं युवा मामलों अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

Advertisement

असम में पहली बार BJP सरकार
असम चुनावों में बीजेपी गठबंधन को 126 में से 86 सीटें मिली हैं. असम में पहली बार बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. इस जीत के साथ ही बीजेपी की पूर्वोत्तर के राज्यों में भी एंट्री हुई है.

 

Advertisement
Advertisement