scorecardresearch
 

बीजेपी ने पंजाब में 17 और गोवा के लिए 29 उम्मीदवारों का किया ऐलान

बीजेपी नेता जे. पी. नड्डा ने गोवा और पंजाब के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. पंजाब के लिए पहली लिस्ट में 17 और गोवा के लिए 29 नामों का ऐलान किया गया.

Advertisement
X
जे. पी. नड्डा
जे. पी. नड्डा

Advertisement

बीजेपी ने पांच राज्यों में होने वाले चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने पंजाब और गोवा के विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए बुधवार रात बैठक की. गुरुवार को पहली लिस्ट जारी की गई. बीजेपी नेता जे. पी. नड्डा ने गोवा और पंजाब के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. पंजाब के लिए पहली लिस्ट में 17 और गोवा के लिए 29 नामों का ऐलान किया गया.

5 विधायकों पर जताया फिर भरोसा
पंजाब में बीजेपी और अकाली दल का गठबंधन है. बीजेपी 117 में से 23 सीटों पर ही विधानसभा चुनाव लड़ती है बाकि की 97 सीट अकाली दल चुनाव लड़ती हैं. वर्तमान में बीजेपी के 11 विधायक हैं जिसमे से नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर अमृतसर ईस्ट से विधायक थीं वो पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो चुकी हैं. बीजेपी ने 17 उम्मीदवारों में से 5 विधायकों पर एक बार फिर से भरोसा जताते हुए टिकट दिया हैं.

Advertisement

कई उम्मीदवारों पर अभी फैसला नहीं
बाकी की 6 सीट में से 5 सीट पर पार्टी के सीटिंग विधायक हैं. इन 5 विधायकों में से पंजाब सरकार में दो मंत्री जो 75 साल प्लस है जालंधर से भगत लाल चुनी और पंजाब सरकार में मंत्री और आनंदपुर साहिब से विधायक मदन मोहन मित्तल को पार्टी टिकट देने के मूड में नहीं हैं क्योंकि पार्टी ने कहा था कि 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद 75 प्लस के नेताओं को टिकट नहीं दिया जाएगा. इस लिए ये दोनों नेता अपने परिवार के लोगो के लिए टिकट मांग रहे हैं.

इनके अलावा पार्टी वरिष्ठ नेता जालंधर सेंट्रल से विधायक मनोरंजन कालिया और पंजाब सरकार में एक और मंत्री अनिल जोशी जो अमृतसर से विधायक हैं पार्टी सूत्रों की माने तो इन दोनों ही नेताओं के बारे में पार्टी के पास निगेटिव रिपोर्ट आई हैं इसलिए पार्टी ने इन दोनों के टिकट को होल्ड कर दिया है.

अमृतसर लोकसभा सीट से राजेंद्र मोहन चीना होंगे उम्मीदवार
बीजेपी ने इसी के साथ पंजाब की अमृतसर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवार की घोषणा भी कर दी है. राजेंद्र मोहन चीना इस सीट से पार्टी के उम्मीदवार होंगे. कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे से ये सीट खाली हुई थी.

Advertisement

पंजाब में 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी
पंजाब के लिए पहली लिस्ट में बीजेपी ने 17 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. बीजेपी राज्य में 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी बाकी की सीटों पर सहयोगी अकाली दल अपने उम्मीदवार उतारेगी.  गोवा और पंजाब दोनों राज्यों में चार फरवरी को एक ही चरण में चुनाव होने हैं. राज्य विधानसभा में कुल 117 सीटें हैं.

गोवा के लिए भी पहली लिस्ट जारी
गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में भाजपा अधिकतर सीटों पर चुनाव लड़ेगी और कुछ सीटें कुछ सहयोगियों के लिए छोड़ी जा सकती हैं. पहली लिस्ट में बीजेपी ने 29 नामों का ऐलान किया है.

पारसेकर को सीएम कैंडिडेट के रूप में पेश करने पर दुविधा
सूत्रों के अनुसार, गोवा में बीजेपी सीएम लक्ष्मीकांत पारसेकर को सीएम कैंडिडेट के रूप में पेश करने को तैयार नहीं दिख रही. नड्डा ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करते वक्त इस मुद्दे पर सीधा जवाब नहीं दिया है और कहा कि पार्टी का संसदीय बोर्ड इस मामले पर फैसला करेगा.

प्रकाश सिंह बादल ने लांबी सीट से भरा नामांकन
पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल ने गुरुवार को लांबी विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया.

यूपी पर 15 जनवरी को होगी बैठक
पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए 15 जनवरी को बैठक कर सकती है. राजनीतिक रूप से अहम उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर में चार फरवरी और आठ मार्च के बीच विधानसभा चुनाव होंगे. इन सभी राज्यों में मतगणना 11 मार्च को होगी.

Advertisement
Advertisement