लोकसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के बीच गठबंधन होने पर इन दोनों पार्टियों ने सहमति जता दी है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एलजेपी के मुखिया रामविलास पासवान की गुरुवार को बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से मुलाकात होनी है. बताया जाता है कि इनकी इस मीटिंग में गठबंधन और सीटों पर फाइनल मुहर लग जाएगी.
हालांकि सूत्रों ने बुधवार को ही यह दावा किया कि एलजेपी को बीजेपी 8 सीटें दे सकती है. बताया जाता है कि तकरीबन 8 पर इन दोनों में सहमति पूरी तरह बन चुकी है. गुरुवार को होने वाली मीटिंग में सिर्फ औपचारिकताएं निभाई जाएंगी. गौरतलब है कि वर्ष 2002 में गुजरात दंगों के बाद पासवान ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया था.
मालूम हो कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा था कि वे पासवान को साथ लाने का अपना प्रयास जारी रखेंगे. पटना में लालू ने कहा था कि लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस, लोजपा और अपनी पार्टी के बीच गठबंधन के लिए उन्होंने रामविलास पासवान से बातचीत का पूर्व में भी प्रयास किया है और इसे आगे भी जारी रखेंगे.