scorecardresearch
 

बीजेपी के सदस्यता अभियान में केंद्र की योजनाओं के लाभार्थी होंगे टारगेट

भारतीय जनता पार्टी अपनी मौजूदा सदस्य संख्या 11 करोड़ का 20 प्रतिशत यानी करीब दो करोड़ 20 लाख नए सदस्य बनाने की तैयारी कर रही है. पश्चिम बंगाल, केरल, जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु जैसे राज्यों में जनाधार बढ़ाने के लिए बीजेपी यहां ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने की कोशिश में है.

Advertisement
X
भारतीय जनता पार्टी ने 20 प्रतिशत नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य रखा है.
भारतीय जनता पार्टी ने 20 प्रतिशत नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य रखा है.

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी (BJP) आने वाले वक्त में और बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी. 11 करोड़ सदस्यों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करने वाली बीजेपी अब नए सदस्यों को जोड़ने जा रही है. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर 6 जुलाई से बीजेपी का सदस्यता अभियान शुरू होगा. इसके तहत मौजूदा सदस्य संख्या 11 करोड़ का 20 प्रतिशत यानी करीब दो करोड़ 20 लाख नए सदस्य बनाने की तैयारी है. पश्चिम बंगाल, केरल, जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु जैसे राज्यों में जनाधार बढ़ाने के लिए बीजेपी खास जोर देगी.

22 करोड़ लाभार्थी टारगेट पर

बीजेपी को 2014 में जहां करीब 17 करोड़ वोट मिले थे, वहीं इस बार 2019 में पांच करोड़ अधिक यानी 22 करोड़ वोट मिले हैं. बीजेपी के सूत्र बता रहे हैं कि आने वाले वक्त में बीजेपी केंद्र की तमाम योजनाओं को इन 22 करोड़ लाभार्थियों तक पहुंचने की तैयारी में है. फिलहाल दो करोड़ 20 लाख ही नए सदस्य जोड़े जाएंगे. मगर इसके बाद चरणवार तरीके से 22 करोड़ लाभार्थियों को भी बीजेपी सदस्य बनाना चाहती है. इसके लिए आगे प्लॉन बनेगा.

Advertisement

बीजेपी का मानना है कि पिछली मोदी सरकार में केंद्रीय योजनाओं के करीब 22 करोड़ लाभार्थी रहे और लोकसभा चुनाव में भी इतनी संख्या में वोट मिले. ऐसे में माना जा सकता है कि सरकारी योजनाओं का लाभ पाने वाले लोग बीजपी का वोटर भी बन रहे. लिहाजा इन्हें सदस्य बनाना आसान है. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की लोकप्रियता रही कि 17 राज्यों में जहां कांग्रेस का खाता नहीं खुला, वहीं बीजेपी को 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट शेयर मिला. इस बार लोकसभा चुनाव में कुल 60.37 करोड़ मतों में से 22.6 करोड़ से अधिक बीजेपी के लिए पड़े.

हर सदस्य बनाएगा 100 सदस्य

बीजेपी 6 से 11 अगस्त तक सदस्यता अभियान चलाएगी. पार्टी सूत्रों के मुताबिक हर सक्रिय सदस्य को कम से कम 9 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है. सबसे ज्यादा सदस्य कमजोर बूथों पर बनाए जाएंगे. दूसरे दलों के कोर वोट में सेंध लगाने की भी कोशिश होगी. मिस्ड कॉल और फॉर्म भरवाकर सदस्यता दिलाई जाएगी. बाद में पार्टी पदाधिकारी नए कार्यकर्ताओं से संपर्क भी करेंगे.

Advertisement
Advertisement