भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को दावा किया कि पार्टी सदस्यों की संख्या करीब 10.5 करोड़ हो गई है और यह दुनिया में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मुझे यह कहते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि बीजेपी करीब 10.5 करोड़ सदस्यों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. हम इस बारे में खुश हैं.’
शाह ने इस लक्ष्य को हासिल करने का श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं की कठोर मेहनत को दिया.
- इनपुट भाषा