नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनावों के पहले बीजेपी के पीएम कैंडिडेट तय नहीं होगे. चुनाव में कैसी जीत मिलती है और गठबंधन क्या शक्ल लेता है, इसके हिसाब से बीजेपी अपना कैंडिडेट तय करेगी. ये संकेत दिए हैं पार्टी के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने.
एक इंग्लिश न्यूजपेपर से बातचीत में रमन सिंह ने कहा कि मोदी पर बार-बार सवाल क्यों पूछते हैं आप लोग. पार्टी तय करेगी की प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार लोकसभा चुनावों के पहले तय करना है या बाद में. उन्होंने कहा कि बीजेपी को पीएम उम्मीदवार तय करने की कोई हड़बड़ी नहीं है. रमन सिंह ने कहा कि कोई कांग्रेस से तो उनके पीएम कैंडिडेट के बारे में सवाल नहीं करता. यही सवाल दूसरे राजनैतिक दलों पर भी लागू होता है. फिर बीजेपी के लिए ऐसा क्यों.
उनसे पूछिए, राहुल या मनमोहन
एक सवाल के जवाब में रमन सिंह बोले कि हमसे बार बार पूछा जाता है कि नरेंद्र मोदी बीजेपी के पीएम कैंडिडेट होंगे या नहीं. कांग्रेस से भी तो यही सवाल पूछिए. उनसे पूछिए कि राहुल पीएम कैंडिडेट हैं या मनमोहन सिंह ही रिपीट हो रहे हैं.
नरेंद्र जी पर गोलमोल बात
बीजेपी की नई रणनीति का संकेत देते हुए रमन सिंह ने दोहाराया कि एक बार चुनाव के नतीजे आ जाएं. किसको कितनी सीटें मिलीं ये दिख जाए. उसके बाद भी तो पीएम कैंडिडेट पर पार्टी का संसदीय बोर्ड बात कर सकता है. नरेंद्र मोदी के जिक्र पर वह बोले कि नरेंद्र जी लगातार तीन बार चुनाव जीत चुके हैं. ऐसे में हैट्रिक लगाने वाले सीएम को लेकर चर्चा स्वाभाविक है. अच्छा है कि इस पर बात हो रही है. वैसे भी नरेंद्र जी को राज्य से उठाकर राष्ट्रीय स्तर की जिम्मेदारी दी गई है अब.
मेरे नेता मोदी नहीं राजनाथ हैं
किसकी अगुवाई में चुनाव लड़ेंगे रमन सिंह. इस सवाल पर उनका नपा तुला जवाब था कि हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह हैं. उन्हीं की सदारत में चुनाव लड़ा जाएगा.
हम भी हैं रेस में
अपनी राजनैतिक महत्वाकांक्षा को जाहिर करते हुए रमन सिंह बोले कि अगर मैं भी लगातार तीसरा चुनाव जीत जाता हूं, तो फिर अगला लक्ष्य होगा लोकसभा की सभी 11 सीटों पर चुनाव जीतना. साथ ही सिंह यह भी बोले कि अगर हमने जीत की हैट्रिक लगाई तो मुमकिन है कि मेरी तरफ भी लोगों का ध्यान जाए. मैं चाहता हूं कि लोग छत्तीसगढ़ के विकास पर भी लगातार बात करें. लेकिन इसके लिए तीसरा चुनाव जीतना जरूरी है.