scorecardresearch
 

अधिकारी की पिटाई पर आकाश विजयवर्गीय की अकड़, कहा- ईश्वर दोबारा बल्लेबाजी का अवसर न दे

इंदौर नगर निगम के अधिकारी को बल्ले से पीटने के आरोप में जेल से बाहर आने के बाद आकाश विजयवर्गीय को अपने किए का तनिक भी पछतावा नहीं है. उन्होंने कहा, 'जो मैंने किया, उसका मुझको कोई दुख नहीं है. हालांकि अब गांधी के रास्ते पर चलना है, लेकिन मैं ईश्वर प्रार्थना करता हूं कि वो दोबारा बल्लेबाजी करने का अवसर न दें.'

Advertisement
X
बीजेपी विधायक अकाश विजयवर्गीय (Twiter- @AkashVOnline)
बीजेपी विधायक अकाश विजयवर्गीय (Twiter- @AkashVOnline)

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और विधायक आकाश विजयवर्गीय की जेल जाने के बाद भी अकड़ नहीं गई है. इंदौर नगर निगम के अधिकारी को बल्ले से पीटने के आरोप में जेल से बाहर आने के बाद आकाश विजयवर्गीय को अपने किए का पछतावा भी नहीं है.

उन्होंने कहा, 'जब महिलाओं को पुलिस के सामने घसीटा जा रहा हो, तो मैं कतई बर्दाश्त नहीं कर सकता हूं. अधिकारी जनता, खासकर महिलाओं का सम्मान करें और उनकी समस्याओं को सुनें. मुझको अपने किए पर कोई शर्मिंदगी नहीं है. हालांकि अब हम गांधी के रास्ते पर चलने का प्रयास करेंगे, लेकिन मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वो दोबारा बल्लेबाजी करने का अवसर न दे.'

रविवार सुबह सारी कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय बाहर आए. भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय जब जेल से बाहर आए, तो उनके चेहरे पर तनिक भी शिकन नहीं थी. उन्होंने जेल से बाहर आते ही कहा, 'जेल में समय अच्छा गुजरा. मैं अपने क्षेत्र और जनता की बेहतरी के लिए काम करता रहूंगा.'

Advertisement

इंदौर से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय जेल से रिहा होकर बाहर आ गए है. इंदौर नगर निगम के अधिकारी को बल्ले से पीटने के आरोपी आकाश विजयवर्गीय को शनिवार को अदालत से जमानत मिली थी. शनिवार को जेल की कागजी प्रक्रिया पूरी नहीं होने की वजह से आकाश विजयवर्गीय जेल से बाहर नहीं आ सके थे.

वहीं, आकाश विजयवर्गीय को जमानत मिलने और उनके जेल से बाहर आने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया. इस अवसर पर फायरिंग की गई और ढोल नगाड़े बजाए गए.

जानिए पूरा मामला

26 जून को इंदौर नगर निगम के अधिकारी धीरेंद्र बायस अपनी टीम के साथ एक जर्जर मकान को ढहाने के लिए पहुंचे थे. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक आकाश विजयवर्गीय को दे दी. इस पर आकाश विजयवर्गीय अपने समर्थकों के साथ फौरन वहां पर पहुंच गए.

इसके बाद विधायक विजयवर्गीय ने नगर निगम के अधिकारी को बगैर कार्रवाई के लिए वहां से जाने को कहा, लेकिन उन्होंने बीजेपी विधायक की एक न सुनी और अपनी कार्रवाई जारी रखी. इस संबंध में सामने आए वीडियो के मुताबिक नगर निगम के अधिकारी के नहीं मानने पर आकाश विजयवर्गीय ने क्रिकेट बैट से उनकी पिटाई करने लगे. बताया जा रहा है कि आकाश विजयवर्गीय की पिटाई से चोटिल धीरेंद्र बायस को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Advertisement

For latest update on mobile SMS to 52424 for Airtel, Vodafone and idea users. Premium charges apply!!

Advertisement
Advertisement