कर्नाटक में बेलिकेरी बंदरगाह से कथित तौर पर अवैध तरीके से लौह अयस्क निर्यात करने के मामले में सीबीआई ने गुरुवार को बीजेपी विधायक और कर्नाटक के पूर्व मंत्री आनंद सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
सीबीआई अधिकारियों ने बताया, ‘शहर में आनंद सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया.’ दो निर्दलियों- बी नागेन्द्र और सतीश सैल तथा पूर्व मंत्री बी श्रीरामुलू के नेतृत्व वाली बीएसआर कांग्रेस के सुरेश बाबू की गिरफ्तारी के बाद आनंद सिंह चौथे विधायक हैं, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है. बी श्रीरामुलू अवैध खनन मामले में जेल में बंद खनन व्यापारी और पूर्व मंत्री जर्नादन रेड्डी के करीबी सहयोगी थे.
सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा 7 अक्टूबर को अग्रिम जमानत की याचिका खारिज कर दिये जाने के बाद बीजेपी विधायक की गिरफ्तारी हुई है. मामले की जांच कर रही सीबीआई ने आनंद सिंह को गिरफ्तार करने के लिए तलाशी अभियान तेज कर दिया था. माना जा रहा था कि वह सिंगापुर में हैं और उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया था. पूछताछ के लिए सीबीआई ने सितंबर में आनंद सिंह को सम्मन जारी किया था, लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए थे. खबरों के मुताबिक वे सिंगापुर चले गये और गिरफ्तारी के डर से सीबीआई अदालत में मेडिकल ग्राउंड पर वहां से उन्होंने अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी.
इसके बाद सीबीआई ने 23 सितंबर को आनंद सिंह के सहयोगी और कर्मचारी मुथियाला शिवकुमार को गिरफ्तार कर लिया था.