scorecardresearch
 

अवैध तरीके से लौह अयस्क निर्यात करने के मामले में बीजेपी एमएलए गिरफ्तार

कर्नाटक में बेलिकेरी बंदरगाह से कथित तौर पर अवैध तरीके से लौह अयस्क निर्यात करने के मामले में सीबीआई ने गुरुवार को बीजेपी विधायक और कर्नाटक के पूर्व मंत्री आनंद सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X
BJP एमएलए पर कसा शिकंजा
BJP एमएलए पर कसा शिकंजा

कर्नाटक में बेलिकेरी बंदरगाह से कथित तौर पर अवैध तरीके से लौह अयस्क निर्यात करने के मामले में सीबीआई ने गुरुवार को बीजेपी विधायक और कर्नाटक के पूर्व मंत्री आनंद सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

सीबीआई अधिकारियों ने बताया, ‘शहर में आनंद सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया.’ दो निर्दलियों- बी नागेन्द्र और सतीश सैल तथा पूर्व मंत्री बी श्रीरामुलू के नेतृत्व वाली बीएसआर कांग्रेस के सुरेश बाबू की गिरफ्तारी के बाद आनंद सिंह चौथे विधायक हैं, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है. बी श्रीरामुलू अवैध खनन मामले में जेल में बंद खनन व्यापारी और पूर्व मंत्री जर्नादन रेड्डी के करीबी सहयोगी थे.

सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा 7 अक्‍टूबर को अग्रिम जमानत की याचिका खारिज कर दिये जाने के बाद बीजेपी विधायक की गिरफ्तारी हुई है. मामले की जांच कर रही सीबीआई ने आनंद सिंह को गिरफ्तार करने के लिए तलाशी अभियान तेज कर दिया था. माना जा रहा था कि वह सिंगापुर में हैं और उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया था. पूछताछ के लिए सीबीआई ने सितंबर में आनंद सिंह को सम्मन जारी किया था, लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए थे. खबरों के मुताबिक वे सिंगापुर चले गये और गिरफ्तारी के डर से सीबीआई अदालत में मेडिकल ग्राउंड पर वहां से उन्होंने अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी.

Advertisement

इसके बाद सीबीआई ने 23 सितंबर को आनंद सिंह के सहयोगी और कर्मचारी मुथियाला शिवकुमार को गिरफ्तार कर लिया था.

Advertisement
Advertisement