यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज राज्य की विधानसभा में पहला भाषण हुआ. मौका था नए स्पीकर के चुनाव का. आदित्यनाथ ने अपने भाषण में संसदीय परंपराओं के सम्मान के प्रति अपना संकल्प व्यक्त किया और पक्ष व विपक्ष को आपसी मतभेद भूलकर प्रदेश की 22 करोड़ जनता के हित में काम करने का आह्वान किया. खास बात ये है कि योगी का ये भाषण खुद उनके ही पार्टी के विधायकों को उबाऊ लगा. शायद यही वजह रही कि सीएम के भाषण के दौरान पार्टी के कई विधायक गहरी नींद में सोते नजर आए.
विधायकों के सोने की ये तस्वीर एक अंग्रेजी अखबार की वेबसाइट पर प्रकाशित हुईं तो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गईं.