गोवा के समुद्र तट और बिकिनी को लेकर अक्सर बयानबाजी होती रहती है. अब गोवा के एक वरिष्ठ विधायक ने समुद्र तट पर पुरुषों के लिए ड्रेस कोड बनाए जाने की मांग की है.
इससे पहले, राज्य के एक मंत्री ने समुद्र तट पर बिकिनी पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कलनगुट सीट के विधायक और उत्तरी गोवा जिले के बीजेपी अध्यक्ष माइकल लोबो ने कहा, 'समुद्र तटों पर आने वाले पुरुषों के लिए उपयुक्त ड्रेस कोड होना चाहिए और यह अंतरराष्ट्रीय स्तर का होना चाहिए.
माइकल लोबो ने कहा कि पुरुषों को तैराकी के वक्त इस्तेमाल होने वाले कपड़ा पहनना चाहिए और वैसे अंडरगारमेंट में नहीं आना चाहिए, जिससे अभद्र सीन उभरता हो.
विधायक ने कहा कि ऐसे वस्त्र पहनने वाले अधिकांश घरेलू पर्यटक होते हैं, जो जीप में राज्य में आते हैं और रुकने के लिए कोई होटल बुक नहीं कराते. एमएलए के मुताबिक ऐसे लोग अंडरगारमेंट में ही समुद्र तटों पर घूमते रहते हैं तथा महिलाओं के सामने परेशानी पैदा करते हैं.
विधायक ने कहा कि ऐसे 'बेवकूफ' पर्यटकों पर नियंत्रण किए जाने की जरूरत है, नहीं तो अच्छे पर्यटक आना बंद कर देंगे.