दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट परिसर में सोमवार को हुए मारपीट के मामले में पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज कर लिए हैं. पुलिस ने तिलक मार्ग थाने में कोर्ट के अंदर पत्रकारों से मारपीट के लिए अलग और कोर्ट के बाहर हुई मारपीट में अलग एफआईआर दर्ज की है.
जानकारी के मुताबिक, झगड़े और हंगामे के सेक्शन के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज और मीडिया की फुटेज की मदद ली जा रही है. मामले में बीजेपी विधायक ओपी शर्मा पर अपने समर्थकों के साथ कोर्ट परिसर के बाहर युवक को पीटने के आरोप लगाए जा रहे हैं, जबकि पुलिस की एफआईआर में किसी का नाम नहीं लिया गया है.
बीजेपी विधायक ने एक युवक को पीटा
ओपी शर्मा बोले- मुझे धक्का दिया गया
हालांकि, बीजेपी विधायक ओपी शर्मा ने मारपीट के आरोपों को खारिज किया है. अपना पक्ष रखते हुए उन्होंने कहा, 'मैं कोर्ट से निकल रहा था, तभी हमने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे सुने और इसका विरोध किया. जिस पर लोगों ने मुझे धक्का दिया. इसी प्रतिक्रिया में कुछ लोगों ने उस शख्स के साथ मारपीट की जो नारेबाजी कर रहा था. देश के खिलाफ नारेबाजी करने वालों को सजा मिलनी चाहिए.'
कैमरे में कैद हुई MLA की हरकत
दिलचस्प बात यह है कि विधायक के खंडन के बाद मारपीट के आरोपों की तस्दीक करता एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें बीजेपी विधायक और उनके समर्थक युवक को लात-घूंसे मारते दिख रहे हैं. इस घटना के बाद ओपी शर्मा ने ट्वीटर के जरिए मीडिया पर अभद्र टिप्पणी भी की, लेकिन आलोचना होने के बाद उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया.
गिरफ्तारी की हो रही मांग
सोमवार दोपहर बाद की इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस विधायक को मेडिकल जांच के लिए भी ले गई. उनकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने ट्वीट कर कहा कि विधायक की जल्द से जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए.
BJP MLA O P Sharma is habitual offender.He sud be immediately arrested.What Delhi police is waiting for.His visuals beating is every where.
— ashutosh (@ashutosh83B) February 15, 2016
No journalist raised Pakistan Zindabad.Why they were beaten ? This shows Nationalism is an excuse to suppress voice of freedom/dissent.
— ashutosh (@ashutosh83B) February 15, 2016