दिल्ली विधानसभा में सोमवार को उस समय नाटकीय स्थिति पैदा हो गयी जब सदन के बीचोंबीच आकर नारेबाजी कर रहे विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों को बाहर निकाल दिया गया.
सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद विपक्ष के नेता विजय कुमार मल्होत्रा ने मंहगाई का मुद्दा उठाया और कहा कि विधानसभा के सम्मुख प्रदर्शन के दौरान दिल्ली नगर निगम के कई पाषर्द पुलिस की पानी की बौछार में घायल हो गए. मल्होत्रा ने इस मुद्दे पर विशेष बहस की मांग की. इसके तुरंत बाद सभी भाजपा विधायक रसोई गैस पर सब्सिडी हटाने को वापस लेने तथा कई वस्तुओं पर वैट में वृद्धि के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
अध्यक्ष योगानंद शास्त्री ने पहले 15 मिनट के लिए विधानसभा स्थगित कर दी. दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायक सरकार विरोधी नारे लगाते हुए सदन के बीचोंबीच आ गए. उनके नहीं मानने पर अध्यक्ष ने मार्शलों से उन्हें सदन से निकालने का आदेश दिया. अंत में मल्होत्रा भी निष्कासन के विरोध में बहिर्गमन कर गए. इसके बाद सदन की कार्यवाही सुचारू ढंग से चली.