पश्चिम बंगाल में कुछ इलाकों में फैली हिंसा पर हैदराबाद के गोशमहल से बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने भड़काऊ बयान दिया है. राजा सिंह ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह बंगाल को हिंदुओं से एकजुट होने और 2002 में गुजरात के हिंदुओं जैसा 'जवाब' देने की बात कहते दिख रहे हैं.
ट्विटर पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में राजा सिंह कह रहे हैं कि बंगाल के हिंदुओं को भी सही जवाब देना चाहिए, जैसा जवाब 2002 में गुजरात के हिंदुओं ने दिया था. तब वह लोग हिंदुओं को मारने वालों के खिलाफ खड़े हो गए थे. विधायक का यह बयान बंगाल में हिंसाग्रस्त माहौल के बीच आया है. बंगाल के बशीरहाट में भी एक भड़काऊ फेसबुक पोस्ट के बाद सांप्रदायिक हिंसा फैल गई.
यह पहला मौका नहीं है जब राजा सिंह ने इस तरह का विवादित बयान दिया हो. 6 अप्रैल को भी विधायक ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए अयोध्या में राम मंदिर का विरोध करने वाले लोगों को निशाने पर लिया था. उन्होंने कहा था कि किसी की औकात नहीं है जो अयोध्या में राम मंदिर बनने से रोक ले. वह यही नहीं रुके उन्होंने यहां तक कहा कि राम मंदिर के लिए हिंदुओं ने खूब लाठी-गोली खाली अब लाठी-गोली मारकर राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा.
राम मंदिर पर राजा सिंह के बयान के बाद उनकी खूब आलोचना भी हुई थी और तब उनके खिलाफ दबीरपुर में एक FIR भी दर्ज कराई गई थी. जिसमें उन पर राम मंदिर के लिए मरने और मारने के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था. राम सिंह तेलंगाना विधासभा में बीजेपी के व्हिप हैं. उनके खिलाफ भड़काऊ बयान देने के कई मामले दर्ज हैं लेकिन बहुत कम बार उनकी गिरफ्तारी हुई है.