scorecardresearch
 

बंगाल में रेप पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचे बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो को रोका गया

गणतंत्र दिवस के दिन कोलकाता के जमुरिया में एक नाबालिग लड़की के साथ रेप करने के बाद उसे जान से मार दिया गया था. बुधवार को पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो को आसनसोल पुलिस ने ये कहते हुए रोक लिया कि इलाके में धारा 144 लागू है.

Advertisement
X
रेप पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे थे सुप्रियो
रेप पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे थे सुप्रियो

Advertisement

बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो बुधवार को उनके संसदीय क्षेत्र जमुरिया में आसनसोल पुलिस ने रोक लिया. वो उस वक्त उस नाबालिग पीड़िता के घर जा रहे थे, जिसकी रेप के बाद हत्या कर दी गई थी.

पुलिल ने कहा कि सुप्रियो वहां नहीं जा सकते क्योंकि इलाके में धारा 144 लागू की गई है. जब सुप्रियो को उनके संसदीय क्षेत्र में जाने से रोका गया तो बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने आगे बढ़ने की पूरी कोशिश की. 26 जनवरी को नाबालिग का शव मिलने के बाद से इलाके में भारी तनाव का माहौल है.

लड़की के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे. परिवार ने आरोप लगाया था कि लड़की के साथ रेप करने के बाद उसकी हत्या की गई है. मंगलवार को एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया गया लेकिन लोगों का आरोप है कि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. सुप्रियो एक सांसद होने के नाते पीड़ित परिवार से मिलना चाहते थे लेकिन स्थानीय प्रशासन ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी.

Advertisement

बुधवार सुबह मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी को भी परिवार से मिलने से रोक दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधा. स्मृति ने पश्चि बंगाल में हाल फिलहाल में हुई हिंसक घटनाओं को लेकर राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया.

स्मृति ने कहा, 'मालदा में एक पुलिस स्टेशन को जला दिया गया था. पुलिस ने तमाशा देखा और ममता जी ने एक शब्द भी नहीं कहा. जब कानून की धज्जियाएं उड़ाई जाती हैं, तो कोई कुछ नहीं कहता.'

Advertisement
Advertisement