scorecardresearch
 

बीजेपी सांसद ने पीएम मोदी को बताया नेपोलियन से ‘बड़ा जादूगर’

मोदी सरकार की 4 साल की उपलब्धियों के बारे में लोगों को बताने के लिए बीजेपी सांसदों को जिम्मेदारी दी गई है. उज्जैन के सांसद चिंतामणि मालवीय ने इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन्नीसवीं सदी में फ्रांस के सम्राट रहे नेपोलियन बोनापार्ट से भी ‘बड़ा जादूगर’ बता डाला. 

Advertisement
X
पीएम मोदी (फाइल फोटो)
पीएम मोदी (फाइल फोटो)

Advertisement

मोदी सरकार की 4 साल की उपलब्धियों के बारे में लोगों को बताने के लिए बीजेपी सांसदों को जिम्मेदारी दी गई है. उज्जैन के सांसद चिंतामणि मालवीय ने इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन्नीसवीं सदी में फ्रांस के सम्राट रहे नेपोलियन बोनापार्ट से भी ‘बड़ा जादूगर’ बता डाला.  

सांसद मालवीय ने रतलाम में प्रेस वार्ता के दौरान मोदी सरकार के 4 साल के कार्यकाल के दौरान उपलब्धियों का गुणगान करना शुरू किया तो भारत के विदेशों से संबंध को लेकर अजब टिप्पणी कर डाली.

मालवीय ने कहा, “नेपोलियन के बारे में कहा जाता था कि वो तीन देशों से खेलता था. ये भी कहा जाता था कि वो तीन गेंदों से खेलने वाला जादूगर है जिनमें से दो गेंद हमेशा उसके हाथ में रहती थी और एक हवा में. वो तीन देशों को इस तरह घुमाता था. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उससे बड़े जादूगर हैं. चाहे वह अमेरिका हो या ब्रिटेन, रूस हो या चीन, इजराइल और जापान हो,  जितने भी महत्वपूर्ण देश हैं, सब से आज हमारे दोस्ताना संबंध है, और हमारी शर्तों पर संबंध है. हम जानते हैं ब्रिटेन की संसद में प्रधानमंत्री मोदी को 40 बार स्टैंडिंग ओवेशन मिला. एक विश्व नेता के तौर पर देश का सम्मान बढ़ा है.”

Advertisement

मालवीय यहीं नहीं रुके. उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए इसरो की ओर से एक साथ छोड़े गए 104 सैटेलाइट्स के रिकॉर्ड का भी हवाला दिया. मालवीय ने कहा कि ये सैटेलाइट ऐसे छोड़े गए जैसे कोई स्कूल बस बच्चों को छोड़कर आती है.

इसके अलावा मालवीय ने उपलब्धियों में 5000 किलोमीटर तक मारक क्षमता रखने वाली अग्नि 5 मिसाइल का हवाला दिया. मालवीय ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में 11 लाख करोड़ रुपये का ऋण देने का काम इस सरकार ने किया.

Advertisement
Advertisement