BJP सांसद दिलीप सिंह भूरिया का दहांत हो गया है. भूरिया मध्य प्रदेश की रतलाम-झाबुआ सीट से सांसद थे.
दिलीप सिंह भूरिया ने बुधवार सुबह गुड़गांव के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. कुछ दिनों पहले ही भूरिया को दिल का दौरा पड़ा था, इसके बाद उन्हें इंदौर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में उन्हें इलाज के लिए दिल्ली लाया गया था. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को झाबुआ के माछलिया में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
गौरतलब है कि दिलीप सिंह भूरिया एक दशक से ज्यादा समय तक कांग्रेस की ओर से रतलाम-झाबुआ सीट से सांसद रहे. साल 2014 में इसी सीट से वे बीजेपी सांसद बने.