scorecardresearch
 

किरीट सोमैया का दावा- अगस्ता डील से राहुल गांधी के सलाहकार कनिष्क का भी लिंक

बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने अगस्ता वेस्टलैंड डील और कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाले में लिंक बताया है. सोमैया ने इन दोनों घोटालों से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सलाहकार कन‍िष्क सिंह का नाम भी जोड़ा है.

Advertisement
X

Advertisement

बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने अगस्ता वेस्टलैंड डील और कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाले में लिंक बताया है. सोमैया ने इन दोनों घोटालों से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सलाहकार कन‍िष्क सिंह का नाम भी जोड़ा है.

सोमैया ने अपने पत्र में दावा कि एमार एमजीएफ कंपनी के पूर्व डायरेक्टर माइकल हेशकी कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाले और वीवीआईपी चॉपर डील घोटाले में शामिल रहे हैं. बतौर सोमैया, एमआर एमजीएफ कंपनी को कनिष्क के परि‍वार ने खड़ा किया था, जो राहुल गांधी के सलाहकार और प्रमुख सचिव हैं.

कन‍िष्क सिंह ने किरीट सोमैया को आरोपों को खारिज कर दिया है. इस पर कांग्रेस जल्द ही आध‍िकारिक बयान जारी करेगी. मंगलवार को यह मुद्दा संसद में भी उठने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement