अभी हाल ही में कनाडा सरकार ने वैंकुवर एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए मेडिटेशन सेंटर खोले हैं. इसी से प्रेरित होकर बीजेपी सांसद महेश गिरी ने केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा को पत्र लिखकर भारत के हवाईअड्डों पर योग केंद्र खोलने की मांग की है.
गौरतलब हो कि योग के प्रचार प्रसार पर एनडीए सरकार का खासा जोर रहा है. बीजेपी सांसद ने पत्र में लिखा है कि योग केंद्र खुलने से यात्रियों को तनाव दूर करने में मदद मिलेगी, साथ ही साथ जो यात्री बहुत व्यस्त रहते हैं उन्हें इन हवाईअड्डों के केंद्रों पर योग करने का वक्त मिलेगा.
कनाडा सरकार के इस पायलट प्रोजेक्ट से प्रभावित होकर और कई देशों ने हवाईअड्डों पर मेडिटेशन सेंटर खोलने में रूचि दिखाई है.