भोजपुरी गायक और अभिनेता से बीजेपी सांसद बने मनोज तिवारी को जान से मारने की धमकी मिली है. तिवारी के दिल्ली स्थित घर पर एक खत भेजकर उन्हें धमकी दी गई है. पत्र में उन्हें कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बयान देने के खिलाफ धमकी दी गई है.
जान से मारने की धमकी मिलने के बाद मनोज तिवारी ने इस संदर्भ में गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखी है. लोकसभा चुनाव में भोजपुरी गायक और अभिनेता मनोज तिवारी बीजेपी के टिकट पर नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से सांसद चुने गए थे.