scorecardresearch
 

मनोज तिवारी का सलमान खान को जवाब- हमारे दर्द में हमदर्द क्यों नहीं PAK कलाकार?

मनोज तिवारी ने कहा, 'PAK में बलूच अलग नाराज हैं, PoK में लोग दुखी हैं. वहां की सेना आवाज उठाने वालों की हत्या कर रही है. एक ओर आतंकवाद का समर्थन, दूसरी ओर मानवता की हत्या और उस पर शांति का ढोंग. भारत को फिलहाल ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.'

Advertisement
X
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी

Advertisement

BJP सांसद, अभिनेता और गायक मनोज तिवारी ने सलमान खान को जवाब दिया है कि पाकिस्तानी कलाकारों के आतंकी ना होने का सर्टिफिकेट देने पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, पर भारत में आतंकी हमलों पर पाकिस्तानी कलाकारों की चुप्पी दर्दनाक और शर्मनाक दोनों है. सरहदों से ऊपर होने का दावा करने वाले ये कलाकार जब हमारे दर्द में हमदर्द नहीं होते और हमारी कराह पर जब उनका दिल नहीं पिघलता, तो ऐसे पड़ोसी का क्या फायदा?

'PAK कलाकारों पर पाबंदी सही'
BJP नेता ने कहा कि अभी हमारे देश में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों के हमले हो रहे हैं और हमारी सेना उनका मुंहतोड़ जवाब दे रही है. ऐसे माहौल में चुप रहने वाले पाकिस्तानी कलाकार चुपचाप चले जाएं, तो बेहतर है. जब माहौल सुधर जाएगा, तब देखेंगे. आतंकवाद समर्थक देश पाकिस्तान के कलाकारों पर पाबंदी का फैसला सही है.

Advertisement

'सांप-छछूंदर जैसी PAK की हालत'
तिवारी ने 'आज तक' से खास बातचीत में कहा कि PAK की हालत सांप-छछूंदर जैसी हो गई है. भारतीय सेना के मुंहतोड़ जवाबी हमले से पाकिस्तान परेशान भी है और ये कहने में भी उसे शर्म आती है कि पिट गया. इस मौके पर भारत कूटनीतिक और रणनीतिक दोनों उपाय आजमा कर पाकिस्तान को अलग-थलग करने में कामयाब हो रहा है.

'भारत को सतर्क रहने की जरूरत'
मनोज तिवारी ने कहा, 'PAK में बलूच अलग नाराज हैं, PoK में लोग दुखी हैं. वहां की सेना आवाज उठाने वालों की हत्या कर रही है. एक ओर आतंकवाद का समर्थन, दूसरी ओर मानवता की हत्या और उस पर शांति का ढोंग. भारत को फिलहाल ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.'

Advertisement
Advertisement