उरी में सैन्य कैंप पर हुए हमले से पूरा देश परेशान है और केंद्र की मोदी सरकार से पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने की मांग उठ रही है. ऐसे में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने देश की जनता को आश्वासन देते हुए आजतक से कहा कि 'मैं देश की जनता को यकीन दिलाना चाहता हूं कि भारत सरकार कार्रवाई ज़रूर करेगी.'
मनोज तिवारी ने कहा कि 'उरी हमले का रिएक्शन वो लोग अब देखेंगे जिन्होंने इसे किया है. जैसा हम करने वाले हैं वैसे एक्शन की वो कल्पना भी नहीं कर सकते.'
बीजेपी सांसद ने कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहने में नहीं करने में विश्वास रखते हैं, हम कर रहे हैं.' सत्ता में आने से पहले पीएम मोदी पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने की बात कहते थे ऐसे में अबतक जवाब न दिए जाने के सवाल पर बीजेपी सांसद ने जोर देकर कहा कि 'सभी लोग विश्वास करें कि उरी हमले का बदला जरूर लिया जाएगा. भारत देश इन वीरों का बलिदान नहीं भूलेगा.'